
Rajasthan Weather Update : राजस्थान में अगले तीन दिन जाड़े के नाम रहेंगे। अति शीतलहर के ऑरेंज अलर्ट के साथ पाला पड़ने की संभावना भी रहेगी। ऐसे में राजस्थान के कई जिलों का जमना तय माना जा रहा है, वहीं धोरे और सर्द हो रहे हैं। तापमान की बात करें तो शेखावाटी माइनस में चल रहा है, जबकि जयपुर में एक ही रात में 7 डिग्री तक तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। बताया जा है कि दिसंबर सर्दी 12 से अधिक जिलों में बरसों का रेकार्ड तोड़ेगी। ऐेसा पहली बार है कि जब मौसम विभाग अति शीतलहर का अलर्ट जारी कर रहा है। अति शीतलहर के चलते प्रदेश के अधिकतर इलाकों में लोग अलाव जला रहे हैं, ताकि सर्दी से बचा जा सके।
32 जिलों में 10 डिग्री से नीचे तापमान
राजस्थान में अतिशीतलहर का जोर जारी है जो 20 दिसंबर तक जारी रहेगा। इस दौरान रात के तापमान में 5 डिग्री तक गिरावट दर्ज होने की संभावना जताई जा रही है। बतादें कि हिमपात के असर के चलते राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का असर हावी होता हुआ दिख रहा है। मरुधरा में तीन दिन तक अति शीतलहर चलने के साथ ही पारे में गिरावट का दौर जारी रहेगा। बीते 24 घंटे में शेखावाटी अंचल में फतेहपुर ने सर्दी के कई रिकॉर्ड तोड़े। फतेहपुर माइनस 3.3, चूरू माइनस 1.1 और सीकर 0.7 डिग्री पर आ गया है। डूंगरपुर को छोड़कर प्रदेश के सभी जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे आ गया है। प्रदेश में अब पश्चिमी विक्षोभ का असर कम हो रहा है। ऐसे में हिमालयीन हवाएं चलने की संभावना है, जिसके कारण से प्रदेश के कई हिस्सों में सोमवार से शुरू होने वाले पौष मास में शीतलहर चलने की संभावना बढ़ने से पारे में और गिरावट होना तय है।
सीजन की पहली बर्फ जमी
सीजन में पहली बार जयपुर के निकट जोबनेर का तापमान माइनस दो डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, फतेहपुर माइनस 3.3 डिग्री सेल्यियस दर्ज किया गया। इन स्थानों पर पाला पड़ने के साथ ही बर्फ जमने लगी है। ऐसे में किसानो को नुकसान हो सकता है। इसके साथ ही माउंटआबू, सीकर, चूरू, पिलानी, गंगानगर, हनुमानगढ़ का न्यूनतम तापमान भी तेजी से गिरा है।
क्या कहता है मौसम का मिजाज
18 दिसंबर को पूर्वी राजस्थान के झुंझुनूं, सीकर और पश्चिमी राजस्थान के चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगगानगर, नागौर, बीकानेर में कहीं-कहीं अति शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वी राजस्थान में अलवर, जयपुर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली के साथ ही पश्चिमी राजस्थान में जैसलमेर में शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 19 दिसंबर को पूर्वी राजस्थान के झुंझुनूं, सीकर, अलवर और पश्चिमी राजस्थान के चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगगानगर, नागौर, बीकानेर में कहीं-कहीं अति शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वी राजस्थान में जयपुर, करौली, अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़़ और पश्चिमी राजस्थान में जोधपुर, पाली और जैसलमेर में कुछ स्थानों पर शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 20 और 21 दिसंबर को पूर्वी राजस्थान के झुंझुनूं, सीकर, जयपुर, अलवर, भतरपुर और पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, नागौर जिलों में कहीं-कहीं शीतलहर का यलो अलर्ट।
न्यूनतम तापमान की स्थिति
राजस्थान में न्यूनतम तापमान में बीते 24 घंटे के दौरान (शनिवार सवेरे 8.30 बजे तक) 6 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है। जयपुर 4.9, सीकर 0.7, भीलवाडा 1.0, पिलानी 1.9, फतेहपुर माइनस 3.6,चूरू माइनस 1.1, गंगानगर 1.1, चित्तौड़ 2.8, बारां 3.1, सवाईमाधोपुर 3.5, अलवर 2.1, डबोक 4.8, जैसलमेर का न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री दर्ज किया गया है।
जयपुर में टूटा 12 साल का रेकाॅर्ड
राजधानी में पड़ रही सर्दी ने पिछले 12 साल का रेकाॅर्ड तोड़ दिया है। 20 दिसंबर से पहले सर्दी का रेकाॅर्ड टूटा है। बीते 24 घंटे के दौरान राजधानी में बीते 12 साल की सबसे सर्द रात रही है। बीती रात जयपुर का तापमान 4.9 डिग्री दर्ज किया गया है। इससे पहले 4.6 डिग्री तापमान 31 दिसंबर, 2020 को दर्ज किया गया था। मौसम विभाग की माने तो जयपुर में भी दिसंबर की सर्दी कई रेकाॅर्ड तोड़ेगी।
जयपुर में बीते 12 साल में न्यूनतम तापमान की स्थिति
2020-----------4.6 (31 दिसंबर)
2019-----------1.0 (30 दिसंबर)
2018-----------5.0 (30 दिसंबर)
2017-----------8.0 (17 दिसंबर)
2016-----------8.5 (20 दिसंबर)
2015-----------4.2 (25 दिसंबर)
2014-----------3.4 (29 दिसंंबर)
2013-----------4.9 (29 दिसंबर)
2012-----------6.1 (31 दिसंबर)
2011-----------5.6 (18 दिसंबर)
2010-----------6.0 (21 दिसंबर)
2009-----------7.8 (31 दिसंबर)
Published on:
18 Dec 2021 12:06 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
