– उत्तरी हवाओं से प्रदेश में ठंडक बढ़ने से कांपे लोग
जयपुर। राजधानी जयपुर सहित प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। बीते दो दिन से चल रही ठंडी उत्तरी हवाओं से मौसम सर्द हो गया है। लोग गर्म कपड़ों में लिपटे हुए नजर आ रहे हैं। राजधानी जयपुर में आज सवेरे तेज ठंडी हवाएं चलीं। इससे मौसम ठंडा रहा। हालांकि मौसम साफ रहने व धूप निकलने पर ही लोगों को सर्दी से आंशिक राहत मिली, लेकिन सर्दी के तेवर कम नहीं हुए। प्रदेश के पूर्वी जिलों भरतपुर, डीग, करौली में भी सर्दी के तेवर फिर से दिखाई दे रहे हैं। वहीं सरहदी जिले श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ में भी सर्दी के साथ कहीं-कहीं घना कोहरा भी दिखाई दे रहा है। प्रदेश के कई जिलों में मौसम में बदलाव से फिर से सर्दी की रंगत दिखाई दे रही है। हालांकि दिन में तेज धूप से लोगों को कुछ राहत मिल रही है। मौसम विभाग के अनुसार, आज सवेरे राजधानी जयपुर में भी ठंडी हवाओं से मौसम में ठंडक दिखाई दी। आज सवेरे राजधानी जयपुर का तापमान 15 डिग्री सेल्सियसरेकॉर्ड किया गया। कल के मुकाबले आज तापमान दो डिग्री बढ़ा है, लेकिन सर्दी के तेवर कम नहीं हो रहे हैं।