– गुलाबी नगर में होली के दिन मौसम रहा साफ
जयपुर। राजधानी जयपुर में गर्मी के मौसम ने अपनी रंगत दिखानी शुरू कर दी है। आज सवेरे राजधानी जयपुर में तेज धूप निकली, इससे लोगों को सवेरे-सवेरे ही गर्माहट महसूस हुई। दिन में सूरज चढ़ने पर लोगों के पसीने छूटने लगे। वहीं मौसम में तेजी से बढ़ रही गर्माहट से आगामी दिनों में कैसी गर्मी पड़ेगी, यह सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है। पूर्वी राजस्थान के भरतपुर और डीग जिलों में लोगों को गर्माहट महसूस होने लगी है। लोगों ने अब गर्म कपड़ों का त्याग कर दिया है। वहीं पश्चिमी सरहदी जिलों में पारा लगातार चढ़ने से लोगों को तीखी गर्मी का अहसास हो रहा है। पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर और जैसलमेर जिलों में पारे में लगातार बढ़ोतरी से लोगों को तीखी गर्मी का अहसास हो रहा है। वहीं अजमेर, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा जिलों में भी गर्माहट बढ़ने से लोग अब परेशान होने लगे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में पारे में और बढ़ोतरी होगी, इससे लोगों को और तीखी गर्मी का अहसास होा। आज सवेरे आठ बजे राजधानी जयपुर में पारा 22 डिग्री सेल्सियसरेकॉर्ड किया गया। दिन में अधिकतम पारा आज 34 डिग्री तक जाने की संभावना है।