– गुलाबी नगर जयपुर में आज सवेरे मौसम रहा साफ, धूप खिली
जयपुर। राजधानी जयपुर सहित प्रदेश में अब मौसम का मिजाज फिर से बदलने लगा है। आज सवेरे राजधानी जयपुर में मौसम का मिजाज नरम रहा। आज सवेरे तेज धूप खिलने से लोगों ने सर्दी से राहत की सांस ली। हालांकि आज सवेरे मौसम विभाग ने गुलाबी नगर जयपुर में हल्के बादल छाने की भी संभावना जताई है। वहीं प्रदेश के पूर्वी व सरहदी जिलों में भी आज सवेरे मौसम का मिजाज नरम नजर आया। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में मौसम शुष्क रहने से मौसम का मिजाज ऐसे ही बना रहेगा। अब तीखी सर्दी की संभावना कम ही है।
मौसम विभाग के अनुसार, आज सवेरे गुलाबी नगर जयपुर में तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहा। इस कारण आज सवेरे गुलाबी नगर जयपुर में सर्दी के तेवर नरम नजर आए। वहीं प्रदेश में भी कमोबेश ऐसी ही िस्थति दिखाई दी। मौसम केंद्र जयपुर ने अगले 24 घंटे में जयपुर और भरतपुर संभाग में कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ बौछारें गिरने का अलर्ट जारी किया है।
आज सर्दी से राहत
बीती रात प्रदेश के 10 शहरों में पारा सामान्य से अधिक रहा। शेखावाटी अंचल में पारा गिरने से ठिठुरनभरी सर्दी महसूस हुई। सीकर में 4.0, फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर 2.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा जो मैदानी इलाकों में सबसे कम रहा है। अलवर 5.0, नागौर 4, लूणकरणसर 5, करौली 4.8, चूरू 4.9, पिलानी 5.3, सिरोही 6.9, दौसा 6.7, भीलवाड़ा 7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड हुआ।