
Rajasthan Weather: शहर में 10 साल में चौथी सबसे ठंडी फरवरी
जयपुर. राजस्थान में फाल्गुन मास में सर्दी ने फिर से यू टर्न ले लिया है। फाल्गुनी हवा की जगह शीतलहर चल रही है। वहीं बारिश और ओलावृष्टि का दौर भी कुछ जिलों में बीती रात रहा है। बारां जिले के कुछ इलाकों में देर रात बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ। श्रीगंगानगर और जैसलमेर जिले में बूंदाबांदी ने मौसम सर्द कर दिया। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे बाद प्रदेश के ज्यादातर जिलों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। वहीं अगले माह के पहले सप्ताह में फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने और कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है।
मौसम केंद्र के अनुसार आज बीकानेर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर, पाली, अजमेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, नागौर, जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, भीलवाड़ा, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, चित्तौड़, झालावाड़, राजसमंद, जालोर, सिरोही, उदयपुर और आस पास के इलाकों में बूंदाबांदी या हल्की बारिश होने की संभावना है।
ओले, बारिश से मौसम सर्द
बीती रात बारां जिले के कुछ इलाकों में जबरदस्त ओलावृष्टि हुई। शहर के कई इलाकों में ओलों का ढेर लगा नजर आया। बारिश और ओलावृष्टि से जिले में सुबह मौसम सर्द रहा और पारे में भी गिरावट दर्ज की गई। जैसलमेर के पोकरण, श्रीगंगानगर के सिदुवाला क्षेत्र में तेज रफ्तार से चली हवा के साथ हल्की बौछारें गिरी।
पारा दहाई पार फिर भी सर्दी बरकरार
प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बीती रात भी पारा दहाई अंक से ज्यादा दर्ज किया गया। लेकिन तेज रफ्तार से बही सर्द हवा ने लोगों को शीतलहर का अहसास कराया। करौली में सबसे कम 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अजमेर 15, भीलवाड़ा 15.1, अलवर 11.8, जयपुर 14.8, पिलानी 12.2, सीकर 11.5, कोटा 15.6, चित्तौड़ 12.6, डबोक 15.4, धौलपुर 12.2, अंता बारां 14.3, डूंगरपुर 18.5, सिरोही 11.8, फतेहपुर 12.5, माउंट आबू 10.7, बाड़मेर 14, जैसलमेर 12.8, जोधपुर शहर 16, फलोदी 15.2, बीकानेर 15.3, चूरू 14.4, श्रीगंगानगर 14.3, संगरिया 12.5 और जालोर में न्यूनतम तापमान 16.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
Published on:
27 Feb 2024 11:35 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
