scriptRajasthan Lok Sabha Election 2024 : राजस्थान की 25 सीटों पर किसके सिर सजेगा ताज, रविंद्र सिंह भाटी सहित इन नेताओं की किस्मत दांव पर, चुनाव परिणाम की उलटी गिनती शुरू | Rajasthan… Who will win the 25 seats in Rajasthan, the fate of these leaders including Om Birla is at stake, the countdown for the election results has begun | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 : राजस्थान की 25 सीटों पर किसके सिर सजेगा ताज, रविंद्र सिंह भाटी सहित इन नेताओं की किस्मत दांव पर, चुनाव परिणाम की उलटी गिनती शुरू

प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों पर गत 19 एवं 26 अप्रेल को दो चरणों में मतदान हुआ और मंगलवार को सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना शुरु होगी।

जयपुरJun 03, 2024 / 04:26 pm

जमील खान

Rajasthan Election Results 2024 : जयपुर। राजस्थान में अठारहवीं लोकसभा के लिए 25 लोकसभा सीटों पर हुए चुनाव की मंगलवार को होने वाली मतगणना में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत सहित चार केन्द्रीय मंत्रियों, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी पी जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत एवं वसुंधरा राजे के पुत्र दुष्यंत सिंह, पूर्व मंत्रियों, सांसद, पूर्व सांसद, विधायक एवं पूर्व विधायकों सहित 266 उम्मीदवारों के चुनावी किस्मत का पिटारा खुलने वाला है।
प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों पर गत 19 एवं 26 अप्रेल को दो चरणों में मतदान हुआ और मंगलवार को सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना शुरु होगी। इसमें बिरला (Om Birla) ने कोटा संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार, जोशी ने चित्तौडग़ढ़, डॉ. जोशी ने भीलवाड़ा से कांग्रेस उम्मीदवार, शेखावत ने जोधपुर से भाजपा उम्मीदवार एवं वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) ने जालोर से कांग्रेस एवं दुष्यंत सिंह ने झालावाड़-बारां से भाजपा उम्मीदवार के रुप में चुनाव लड़ा।
इसी तरह बीकानेर से केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal), बाड़मेर से कैलाश चौधरी एवं अलवर से भूपेन्द्र यादव की चुनावी किस्मत खुलने वाली हैं। इसी तरह इस चुनाव में आधा दर्जन से अधिक सांसदों, इतने ही पूर्व सांसदों एवं प्रदेश के पूर्व मंत्रियों, करीब आधा दर्जन विधायक एवं पूर्व विधायकों, पैरालंपिक विजेता, पूर्व अधिकारी एवं उद्योगपति की भी चुनावी किस्मत खुलने वाली है।
जिनमें पूर्व मंत्री महेन्द्र सिंह मालवीय भाजपा प्रत्याशी के रुप में बांसवाड़ा, उदय लाल आंजना कांग्रेस उम्मीदवार के रुप में चित्तौडग़ढ़, जयपुर शहर से प्रताप सिंह खाचरियावास, झुंझुनूं से बृजेन्द्र सिंह ओला, बीकानेर से गोविंदराम मेघवाल, करौली-धौलपुर से भजनलाल जाटव एवं दौसा से मुरारी लाल मीणा की चुनावी किस्मत का फैसला होगा। मतगणना में अजमेर से भाजपा उम्मीदवार के रुप में सांसद भागीरथ चौधरी, सीकर से सुमेधानंद सरस्वती, पाली से पी पी चौधरी, टों-सवाईमाधोपुर से सुखवीर सिंह जौनपुरिया, नागौर से पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा एवं हनुमान बेनवाल (रालोपा प्रत्याशी) की चुनावी भाग्य खुलने वाला हैं। वहीं, बाड़मेर से रविंद्र सिंह भाटी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में हैं। वह कांग्रेस और भाजपा उम्मीदवारों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।
Rajasthan Lok Sabha Result : इसके अलावा विधायक एवं पूर्व विधायक सहित अन्य कई नेताओ के चुनावी किस्मत का पिटारा खुलने वाला है। इनके अलावा चुरु से भाजपा प्रत्याशी के रुप में चुनाव लड़े पैरालंपिक खिलाड़ी देवेन्द्र झाझडिय़ां का भी चुनावी भाग्य खुलने वाला है। चुनाव में भाजपा के 25, कांग्रेस के 23, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के 25, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी एवं माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) का एक-एक प्रत्याशी, अन्य कई राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों एवं निर्दलीयों सहित कुल 266 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपना चुनावी भाग्य आजमाया था। प्रथम चरण में 12 लोकसभा क्षेत्रों में 114 एवं दूसरे चरण में 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 152 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा।
Rajasthan Election Winners : इस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा के चुनाव प्रचार की कमान संभाली उन्होंने राजस्थान में विभिन्न स्थानों पर भापजा प्रत्याशियों के समर्थन में कई चुनावी सभाएं और रोड़ शो किए। इसी तरह केन्द्रीय मंत्री अमित शाह सहित कई केन्द्रीय मंत्रियों एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma) , उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य कुछ राज्यों के मुख्यंत्रियों तथा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी ने भी भाजपा के उम्मीदवार के पक्ष में चुनाव प्रचार किया। इसी तरह कांग्रेस के उम्मीदवारों के पक्ष में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, एवं पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित कई कांग्रेसी नेताओं ने चुनावी सभाएं और रोड़ शो किया।

Hindi News/ Jaipur / Rajasthan Lok Sabha Election 2024 : राजस्थान की 25 सीटों पर किसके सिर सजेगा ताज, रविंद्र सिंह भाटी सहित इन नेताओं की किस्मत दांव पर, चुनाव परिणाम की उलटी गिनती शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो