24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IMD Alert : राजस्थान तीन दिन रहेगा प्रचंड आंधी, बारिश और हवाओं की गिरफ्त में, पढ़ें पूरी खबर

IMD Alert : राजस्थान में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है, जिसके चलते दोपहर बाद तीन संभागों में हल्की बारिश और हवाएं चलेंगी। उधर, 28 से 30 अप्रेल तक राजस्थान प्रचंड आंधी, बारिश और तेज हवाओं की गिरफ्त में रहेगा।

2 min read
Google source verification
rain_alert.jpg

IMD Alert : राजस्थान में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है, जिसके चलते दोपहर बाद तीन संभागों में हल्की बारिश और हवाएं चलेंगी। उधर, 28 से 30 अप्रेल तक राजस्थान प्रचंड आंधी, बारिश और तेज हवाओं की गिरफ्त में रहेगा। मौसम विभाग की माने तो इस बार पश्चिमी विक्षोभ का व्यापक असर दिखाई देगा और प्रचंड आंधी का दौर चलेगा। वहीं, स्काईमेट वेदर ने देश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट भी जारी किया है।

6 संभाग में रहेगा असर
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 26 अप्रेल दोपहर बाद राज्य के दक्षिणी भागों (कोटा, उदयपुर व आसपास के जोधपुर संभाग) में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्के दर्जे की बारिश होने की संभावना है। साथ ही आंधी बारिश की गतिविधियों में 27 अप्रेल से और बढ़ोतरी होगी। जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर, उदयपुर और कोटा संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन, तेज हवाएं (आंधी) व हल्की बारिश होने की संभावना है।

तीन दिन भारी निकलेंगे
मौसम विभाग की माने तो मौसम में बदलाव के चलते प्रदेश के कई इलाकों में तीन दिन भारी निकलेंगे। दिनभर आंधी और हवाओं के बीच बारिश भी होगी। ऐसे में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ नजर आएगा। जयपुर केन्द्र के अनुसार 28 से 30 अप्रेल के दौरान तंत्र का सर्वाधिक असर राज्य के अधिकांश भागों में रहने की प्रबल संभावना है। इस दौरान कुछ स्थानों पर मध्यम से तीव्र थंडरस्टॉर्म, आंधी (40-50 किलोमीटर प्रति घंटा) व हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है। आंधी और बारिश के असर से 28 अप्रेल से तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने से गर्मी से राहत मिलेगी।
देश में यहां बर्फबारी और भारी बारिश
स्काईमेट वेदर की माने तो अगले 24 घंटों के दौरान, पश्चिमी हिमालय पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें संभव हैं। जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। विदर्भ, तेलंगाना, दक्षिण छत्तीसगढ़, मराठवाड़ा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जबकि पंजाब, हरियाणा और पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।