
जयपुर। महात्मा गांधी के बलिदान दिवस के मौके पर मंगलवार को राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के सभी जिलों में कांग्रेस की ओर से सर्वधर्म प्रार्थना सभा और पुष्पांजलि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। कार्यकर्ताओं ने गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में भी पुष्पांजलि कार्यक्रम और सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ जिसमें पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा सहित कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और दो मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर महात्मा गांधी के प्रिय भजनों की प्रस्तुति भी दी गई। इधर मीडिया से बातचीत करते हुए डोटासरा ने कहा कि आज सत्ता में ऐसे लोग आ गए हैं जो महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का महिमामंडन करते हैं। देश ऐसे लोगों को कभी माफ नहीं करेगा।
डोटासरा ने ईआरसीपी को लेकर हुए नए एमओयू पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि इस मुद्दे पर भाजपा राजनीति कर रही है। राज्य की भाजपा सरकार और मध्य प्रदेश सरकार के बीच हुए समझौते से राजस्थान को नुकसान होगा। साल 2017 में जो एमओयू हुआ था उसमें राजस्थान के हिस्से में अधिक पानी आना था लेकिन नए एमओयू से राजस्थान को कम पानी मिलेगा। डोटासरा ने कहा कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारों ने पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों के लोगों के हितों पर कुठाराघात किया है।
आने वाले लोकसभा चुनाव में जनता भाजपा को सबक सिखाएगी। डोटासरा ने कहा कि ईआरसीपी प्रोजेक्ट वसुंधरा राजे के समय की थी लेकिन साल 2018 में कांग्रेस सरकार बनने के बाद केंद्र सरकार ने दुर्भावना के चलते इस योजना को आगे नहीं बढ़ाया और न ही कभी इसे राष्ट्रीय परियोजना घोषित किया।
वीडियो देखेंः- Rajasthan Assembely में ये किसके लिए बोले नेता प्रतिपक्ष ..CM साहब ये आपको निपटाने में लगे हैं
Published on:
30 Jan 2024 09:17 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
