31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सईंया भये कोतवाल कौन पकड़े हमारी चाल- बगैर रजिस्ट्रेशन सड़क पर दौड़ रही है पुलिस की 276 गाड़ियां

पुलिस विभाग के अधिकारी जिन गाडि़यों की आरसी के लिए कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं, वे गाडि़यां 2011-12 मॉडल की हैं।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Punit Kumar

Aug 22, 2017

police vehicle

शहर की सड़कों पर पुलिस की चाक-चौबंद इतनी है कि वाहन चालक की जरा सी चूक होने पर आरसी के अभाव में जयपुर पुलिस उनकी गाड़ियों को सीज कर लेती है। लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि शहर की पुलिस खुद बिना आरसी के महकमे की गाडिय़ों पर अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, शहर में पुलिस विभाग में चल रही 276 गाड़ियों की आरसी अब भी आरटीओ कार्यालय में वाहन खरीद के पांच साल बीत जाने के बाद भी तकनीकी कारणों के चलते धूल फांक रही है।

तो वहीं आरसी जारी हुए बिना ही महकमे के दबंग इन गाडि़यों पर नंबर चस्पा कर उन्हें जनता की सेवा में दौड़ा रहे हैं। जब विभाग के आला अधिकारियों की नींद खुली तो उन्होंने तकनीकी खामियों को दूर कर इतने वर्षो से अटकी हुई आरसी के लिए आरटीओ में चक्कर लगाने शुरू कर दिए। जिसके बाद पुराने रिकॉर्ड से अब तक 106 गाडि़यों की आरसी निकाली गई है, जो वर्तमान डीटीओ के हस्ताक्षर ना करने के अभाव में फिर से अटकी हुई है, तो वहीं बाकी गाड़ियों की आरसी की फिलहाल तलाश जारी है।

2011-12 मॉडल की है सभी गाडि़यों

पुलिस विभाग के अधिकारी जिन गाडि़यों की आरसी के लिए कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं, वे गाडि़यां 2011-12 मॉडल की हैं। ऐसे में करीब पांच साल से अधिक का समय बीत जाने के बाद अब पुलिस की नींद खुली है, जबकि ये गाडि़यां अब तक बिना किसी रोक टोक के आवंटित नंबरो के साथ सड़कों पर दौड़ रही हैं। इन गाड़ियों में दुपहिया और चौपहिया दोनों तरह के वाहन शामिल हैं, तो वहीं जानकारी के मुताबिक इनमें मोटरसाइकिल की संख्या अधिक है।

तो इसलिए अटका पड़ा है आरसी

दरअसल सरकारी कोटे में रियायती दरो पर खरीदी जाने वाली गाडियां सीधे से डिपो से आती हैं। इनमें सेल टेक्स जमा करवाना अनिवार्य होता है, इसके बाद ही आरटीओ की ओर से आरसी जारी होती है। हालांकि नंबर पहले ही आवंटित कर दिया जाता है। लेकिन महकमे की लापरवाही के चलते इस टेक्स को जमा करवाने में ही पांच वर्ष से अधिक का समय लग गया। इस दौरान गाडि़यां बिना आरसी के ही सड़कों पर दौडती रही। अब विभाग के अधिकारी औपचारिकताएं पूरी कर आरसी पाने की जुगत में लगे हुए हैं।

इस कारण रुका 106 गाडि़यों का रजिस्ट्रेशन

कई दिनों की मशक्कत के बाद आरटीओ के बाबूओं ने इन पुरानी गाडि़यों में से 106 गाडि़यों की आरसी निकालकर तमाम औपचारिकताएं पूरी कर तैयार कर दी हैं, लेकिन अब यह डीटीओ के हस्ताक्षर के अभाव में अटकी हुई है। तो वहीं आरटीओ कार्यालय के अधिकारी इस पूरी प्रक्रिया में आरटीओ की ओर से हरी झंडी आने के बाद ही आरसी जारी किए जाने की बात कह रहे हैं, जबकि पुलिस अधिकारी नियमित रूप से इन वाहनों की आरसी के लिए आरटीओ आ रहे हैं।

Story Loader