1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान की महिलाओं के लिए बड़ी राहत, सरकार ने उद्यम प्रोत्साहन योजना की अवधि फिर बढ़ाई, जानिए क्या मिलेंगे फायदे

Rajasthan News : राजस्थान की महिलाओं के लिए बड़ी राहत। एक बार फिर भजनलाल सरकार ने मुख्यमंत्री नारी शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना को वर्ष 2028-29 तक के लिए बढ़ा दिया है। जानिए क्या मिलेंगे फायदे।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Women Big Relief Mukhyamantri Nari Shakti Udyam Yojana Extended Again 4 Years

साभार : सीएम भजनलाल X अकांउट

Rajasthan News : राजस्थान सरकार स्वरोजगार के लिए महिलाओं को अनुदानयुक्त लोन उपलब्ध कराएगी, जिससे वे नया उद्यम स्थापित करने के साथ पुराने उद्यम को बढ़ा सकेंगी। सरकार ने मुख्यमंत्री नारी शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना को वर्ष 2028-29 तक के लिए बढ़ा दिया है। इससे रोजगार का इंतजार कर रही महिलाओं को राहत मिलेगी। सरकार योजना के तहत महिलाओं को स्वरोजगार के लिए अनुदानयुक्त लोन उपलब्ध कराती है।

वित्त विभाग ने वर्ष 2028-29 तक के लिए दी स्वीकृति

पहली बार योजना की स्वीकृति 31 मार्च 2024 तक के लिए दी गई थी। इसके बाद योजना को 31 मार्च 2025 तक के लिए बढ़ाया गया। महिला अधिकारिता विभाग ने योजना को आगे बढ़ाने के लिए फाइल वित्त विभाग को भेजी थी। ऐसे में महिलाएं आवेदन नहीं कर पा रही थी। इसे लेकर राजस्थान पत्रिका ने 26 अप्रेल को ‘योजना की अवधि मार्च में पूरी, दोबारा मांगी स्वीकृति’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर मामले का उठाया। इसके बाद वित्त विभाग ने वर्ष 2028-29 तक के लिए योजना को स्वीकृति दी है। महिलाएं अब योजना के तहत फिर आवेदन कर सकेंगी।

योजना 2020-21 में हुई थी शुरू

मुख्यमंत्री नारी शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना 2020-21 में शुरू हुई। इसमें इस साल 31 मार्च तक 38 हजार से अधिक महिलाओं ने आवेदन किया, जिसमें से 4 हजार से अधिक महिलाओं को लोन दिए गए। वहीं पिछले वित्तीय वर्ष में ही योजना के तहत करीब 9 हजार महिलाओं ने आवेदन किए, जिसमें से 14 सौ से अधिक आवेदकों के लोन स्वीकृत किए गए थे।

योजना को स्वीकृति दी, महिलाओं को मिलेगा फायदा

वित्त विभाग ने वर्ष 2028-29 तक के लिए मुख्यमंत्री नारी शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना को स्वीकृति दी है। अब महिलाओं को योजना का फिर से फायदा मिल सकेगा।
नीतू राजेश्वर, आयुक्त, महिला अधिकारिता विभाग

यह भी पढ़ें :राजस्थान में मुख्यमंत्री नारी शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना खत्म, दोबारा मांगी स्वीकृति, जानें क्या है योजना

यह भी पढ़ें :राजस्थान में खाद्य सुरक्षा योजना पर नया अपडेट, अब आया 4G…डेढ़ मिनट में मिल रहा राशन