राजस्थान महिला आयोग का लोगो (प्रतीक चिह्न) लॉन्च
महिला और बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने किया विमोचन
कहा, राजीव गांधी के डिजिटल इंडिया के सपने को सीएम कर रहे साकार
जयपुर । राजस्थान महिला आयोग कार्यालय में राजस्थान महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश व राजस्थान महिला आयोग अध्यक्ष श्रीमती रेहाना रियाज ने आयोग के लोगो प्रतीक चिह्न का विमोचन किया। इस दौरान ममता भूपेश ने आयोग की पहल को सराहा और काि कि रियाज की मौजूदगी आयोग की प्रतिष्ठा बढ़ा रही है। इनके साथ मेरा काम करने का लम्बा अनुभव है।उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी ने देश को डिजिटल इंडिया का तोहफा दिया था जिसे अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पूरा करने जारहे हैं। उन्होंने बजट में प्रदेश की आधी आबादी का ध्यान रखा और बजट घोषणा में एक करोड़ 33 लाख महिलाओं को फ्री मोबाइल देने की घोषणा कर उन्हें नई दुनिया में प्रवेश करवा रहे है। राजस्थान सरकार की सभी महत्वपूर्ण योजनाएं चिरंजीवी योजना 10 लाख तक का बीमाए मुफ्त इलाज और मुफ्त दवा जैसी योजनाएं प्रदेश की जनता के वरदान साबित हुई है वहीं आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज का कहना था कि महिला आयोग अध्यक्ष पद पर हमारी जिम्मेदारी बनती है कि महिलाओं का आर्थिक व सामाजिक रूप से सशक्तिकरण करें और महिलाओं में विश्वास बढ़ाए कि आपके साथ गलत होता है तो आपको डरने की जरूरत नहंी है। आत्मविश्वास खोने की जरूरत नहीं । महिला उत्पीडऩे के मामलों की हम लगातार सुनवाई कर रहे हैं। लगातार केसों में गिरावट दर्ज की जा रही है। इस अवसर पर महिला आयोग सचिव सदस्य अल्पा चौधरी, डीवाई एसपी सतेन्द्र पाल सिंह, जज अजय शुक्ला और महिला आयोग सदस्य सुमन यादव मौजूद थे।