11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

गुलाबी नगरी में यूं बिखरी सतरंगी छंटा

मंच पर बिखेरा प्रतिभा का जादू ,राज्य स्तरीय युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव का आगाज

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Vikas Jain

Jan 09, 2018

cultural event

टोंक रोड. राजस्थान युवा बोर्ड की ओर से आगाज सोमवार से शुरू हुए दो दिवसीय राज्य स्तरीय युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव में प्रतिभागियों ने मंच पर अपनी प्रतिभा को दिखाया। रंगारंग प्रस्तुतियों से प्रतिभागियों ने सबका मन मोह लिया।

दुर्गापुरा कृषि प्रबंध संस्थान में महापौर अशोक लाहोटी, राजस्थान युवा बोर्ड के अध्यक्ष भूपेन्द्र सैनी और युवा मामले एवं खेल विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव जेसी महान्ति ने उद्घाटन किया। राजस्थान युवा बोर्ड के अध्यक्ष भूपेन्द्र सैनी ने कहा कि इस मंच के माध्यम से ब्लॉक स्तर तक की प्रतिभा को सामने लाने का प्रयास किया जा रहा है। यहां हो रहे दो दिवसीय आयोजन में जो चयनित प्रतिभागी को राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले महोत्सव में जाने का मौका मिलेगा।

उन्होंने दावा किया कि राष्ट्रीय महोत्सव में इस बार के 18 के 18 पुरस्कार राजस्थान को मिलेंगे। महापौर लाहोटी ने कहा कि राजस्थान की कला को प्रदर्शित करने का इससे बड़ा मंच नहीं हो सकता। इन प्रतियोगिताओं का आयोजनमहोत्सव में पहले दिन कलाकारों ने समूह लोक नृत्य, समूह लोक गायन,कथक नृत्य, भरतनाट्यम, ओडिसी,मणिपुरी, सितार, गिटार, वीणा, हारमोनियम, बांसुरी, तबला, मृदंगम पर रंगारंग प्रस्तुति दी।फोटो : एसपी शर्मा जी देंगेइसका शाम के प्रोग्राम का जोड़ों आएगा


लोकप्रिय गानों पर दी प्रस्तुति
बाद में शाम को हुई संस्कृतिक संध्या में बालीवुड के गायक-संगीतकार अनुमलिक व उनके साथ अनमोल मलिक ने अपनी प्रस्तुति दी। अनुमलिक ने अपने गाने संदेश आते हैं तथा चलती है क्या नौ से बारह पर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। उनके गीतों पर छोटे-छोटे बच्चों ने भी डांस किया। अनमोल ने भी अनु मलिक के क पोज किए-गाए गानोंपर ही अपनी प्रस्तुति दी। समारोह में केन्द्रीय मंत्री सी आर चौधरी, महापौर अशोक लाहोटी, सांसद रामचरण बोहरा मौजूद रहे।

-मंच पर बिखेरा प्रतिभा का जादू
-राज्य स्तरीय युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव का आगाज - रंगारंग प्रस्तुतियों से प्रतिभागियों ने सबका मन मोह लिया