6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthani Movie: राजस्थानी सिनेमा विकास के लिए सिने एसोसिएशन का गठन

राजस्थानी सिनेमा इंडस्ट्री के प्रोत्साहन के लिए होगा काम

2 min read
Google source verification
Rajasthani Movie: राजस्थानी सिनेमा विकास के लिए सिने एसोसिएशन का गठन

Rajasthani Movie: राजस्थानी सिनेमा विकास के लिए सिने एसोसिएशन का गठन

सुरेंद्र बगवाड़ा , जयपुर

राजस्थानी सिनेमा इंडस्ट्री के लिए अच्छी खबर है कि अब सिनेमा विकास ( rajasthani cinema ) के लिए 'दा राजस्थानी सिने एसोसिएशन' भी काम करेगी। अभी भी कई समूह इस दिशा में कार्य कर रहे है। इस एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि राजस्थान में कला और संस्कृति ( rajasthani art and culture ) से जुड़े हर तबके को जोड़कर एक मंच पर लाने का प्रयास करेंगे। साथ ही प्रदेश के हर संभाग और जिलों में भी पदाधिकारियों की नियुक्ति कर सिनेमा इंडस्ट्री के प्रोत्साहन के लिए काम होगा।

वरुण सिंह अध्यक्ष, पी.एम. डूडी सचिव

वैसे तो सिनेमा के विकास में निर्देशक और मुख्य कलाकार लेकर मेकअप और स्पॉटबॉय तक का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा। लेकिन इसमें एसोसिएशन के पदाधिकारी के जिम्मे विकास की बागडोर होगी। इनमें वरुण सिंह अध्यक्ष, पी.एम. डूडी सचिव, मनमोहन सिंह गुर्जर उपाध्यक्ष, प्रभु सिंह चौहान कोषाध्यक्ष, नीरज खंडेलवाल संयुक्त सचिव और मीडिया सलाहकार धर्मेंद्र उपाध्याय को बनाया गया है। एसोसिएशन के संरक्षक बी.एस. निठारवाल व महेन्द्र गौड़ है।

भविष्य को लेकर बनाई योजना

एसोसिएशन की ओर से हाल ही सीकर रोड स्थित एक रिसोर्ट में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें एसोसिएशन के पदाधिकारी और राजस्थानी सिनेमा से जुड़े लोग शामिल हुए। इसमें सिनेमा के विकास और सरकार के साथ होने वाले बातचीत को लेकर चर्चा की गई।

फिर राजस्थानी फिल्में क्यों नहीं?

बड़ी बात है कि राजस्थान की समृद्ध कला—संस्कृति, किले, महल, बावड़ियाँ, थार का रेगिस्तान और खूबसूरत लोकेशन में फिल्म शूटिंग के लिए बॉलीवुड के निर्माता—निर्देशक आते है। इन्हें राजस्थान सरकार कई तरह से सहायता प्रदान करती है। बावजूद राजस्थानी फिल्मों को ना तो पूरी तरह से सरकार का साथ मिल रहा है ना ही राजस्थानी दर्शकों का।

इनका कहना है

' मूल उद्देश्य यहां के फिल्मकारों, कलाकारों, निर्माताओं और तकनिशियनों को एक मंच पर लाना है। साथ ही उनकी विविध समस्याओं का समाधान कर आपसी समन्वय स्थापित करना है।'— नीरज खंडेलवाल, संयुक्त सचिव, दा राजस्थानी सिने एसोसिएशन


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग