
जयपुर। जवाहर कला केंद्र में एक बार फिर राजस्थानी लोकगीतों की गूंज सुनाई देगी। जवाहर कला केन्द्र और कला एवं संस्कृति विभाग की ओर से आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत रविवार शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। इसमें इंडोवायरस 7 बैंड राजस्थानी लोक गीतों की संगीतमय प्रस्तुति देगा। कार्यक्रम जेकेके के मध्यवर्ती मंच पर शाम साढ़े छह बजे आयोजित होगा, जिसमें भंवरी देवी अपनी प्रस्तुति देंगी। इस दौरान उमराव, होली, हिचकी, मीरा मीठी, थाने कठे, चढ़ चढ़ जाना आदि लोकगीत प्रस्तुत किए जाएंगे। कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले बैंड के सदस्यों में शैरोन जॉनसन, आरडी सिंह, अभिनव थमांग, आकाश चोपड़ा, अर्णव फर्नांडिस और प्रियांश आदि कलाकारशामिल हैं। गौरतलब है कि जवाहर कला केंद्र में कोरोना काल के दौरान सांस्कृतिक सहित अन्य गतिविधियों पर रोक लग गई थी। अब लंबे इंतजार के बाद दर्शक यहां संगीतमय प्रस्तुतियों का एक बार फिर आनंद उठा सकेंगे। कार्यक्रम का निर्देशन और संरचना तपेश आर पंवारकर रहे हैं।
Published on:
21 Nov 2021 01:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
