17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाहुबली फिल्म से भी पहले इस राजस्थानी फिल्म ने किया बॉक्स ऑफिस पर धमाका

1988 में आयी फिल्म रमकुड़ी- झमकुड़ी फिल्म ने ऐसा धमाका किया कि सारे भारत में राजस्थानी सिनेमा ने झंडे गाड़ दिए थे।

2 min read
Google source verification
Bahubali Movie

जयपुर

पिछले ऑस्कर समारोह में म्यूजिकल फिल्म ला ला लैंड ने धूम मचाई थी। इससे हमें ख्याल आता हैं कि बॉलीवुड में कोई म्यूजिकल फिल्म क्यों नहीं बनाता हैं। लेकिन करीब 28 साल पहले एक राजस्थानी म्यूजिकल फिल्म ने सारे भारत में ऐसी धूम मचाई कि बड़े बड़े बॉलीवुड अभिनेता राजस्थानी फिल्मो में काम करने के लिए लाइन में लगते थे।

1988 में आयी फिल्म रमकुड़ी- झमकुड़ी फिल्म ने ऐसा धमाका किया कि सारे भारत में राजस्थानी सिनेमा ने झंडे गाड़ दिए थे। अभी हाल में ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली ने बॉलीवुड में धमाका कर साउथ सिनेमा की धाक जमा दी और साबित किया कि खान अभिनेताओं के बिना भी फिल्मे बॉलीवुड में ज़बरदस्त बिज़नेस कर सकती हैं। मगर बाहुबली फिल्म से भी 28 साल पहले ये काम कर दिखाया था 1988 में आयी राजस्थानी फिल्म रमकुड़ी-झमकुड़ी ने ।

इस फिल्म में उस समय के मशहूर सितारे राज किरण और राकेश रोशन ने अभिनय किया था। फिल्म की सफलता को देखते हुए उसके अन्य बड़े बॉलीवुड सितारों में भी राजस्थानी फिल्मो में काम करने की होड़ सी लग गई थी। इस सुपरहिट फिल्म का निर्देशन राजस्थान के सबसे मशहूर और सफल निर्देशक मोहन सिंह राठौड़ ने किया था । जिन्होंने बॉलीवुड फिल्म हम प्यार तुम्ही से कर बैठे का निर्देशन किया हैं ।

इस फिल्म में राजस्थानी फिल्मो की सुप्रसिद्ध अभिनेत्री नीतू वाघेला ,राकेश रोशन और राज किरण ने इस फिल्म में शानदार अभिनय कर राजस्थानी सिनेमा की पूरे भारत में धूम मचा दी थी। उसके बाद राजस्थानी फिल्मो में प्राण जैसे दिग्गज अभिनेता काम काम किया था।


गौरतलब हैं कि पहली राजस्थानी फिल्म बाबासा री लाडली जो कि 1961 में रीलीज़ हुई थी जिसके निर्माण बीके आदर्श ने किया था ।उसके बाद 'बाई चली सासरिये' जैसी म्यूजिकल सुपरहिट फिल्म का निर्माण हुआ जिसके ऊपर बालिका वधु जैसे मशहूर सीरियल का निर्माण हुआ ।1961 से 1995 तक कई सुपरहिट राजस्थानी फिल्मो का निर्माण हुआ जोकि राजस्थान सिनेमा का सुनहरा दौर था। मगर उसके बाद फिर धीरे-धीरे राजस्थानी सिनेमा सिर्फ राजस्थान में ही सिमट कर रह गया।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग