24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबर : राजस्थान का पहला वातानुकूलित मॉन्यूमेंट होगा अल्बर्ट हॉल, पर्यटक गर्मी में नहीं होंगे परेशान, यह भी मिलेगी सुविधा

फरवरी तक होगा काम शुरू

2 min read
Google source verification
albert hall

जयपुर। पर्यटकों के लिए अच्छी खबर यह है कि उनके पसंदीदा मोन्यूमेंट अल्बर्ट हॉल की जल्द ही काया पलट होने जा रही है। जिसके तहत सबसे खास बात यह है कि अल्बर्ट हॉल को वातानुकूलित करने की योजना भी प्रक्रिया में चल रही है। फरवरी में इसके काम शुरू होने की संभावना है। यानी इस समर वैकेशन में पर्यटक अल्बर्ट हॉल आएंगे तो उन्हें गर्मी से राहत मिल सकेगी। अधीक्षक राकेश छोलक ने बताया कि निविदा जारी हो चुकी है। फरवरी के अंत तक काम शुरू हो जाएगा। यह राज्य का पहला वातानुकूलित मॉन्यूमेंट होगा।

ये बदलाव भी होंगे
म्यूजियम की दीर्घाओं में सुंदरता और रोचकता बढ़ाने के लिए कई आंशिक बदलाव किए जाएंगे। करीब पांच सौ साल पुरानी कालीन को शिफ्ट किया शोकेस में शिफ्ट किया जााएगा। करीब पन्द्रह शोकेज में रखीं प्राचीन चीजों को नए सिरे से दर्शकों की जिज्ञासाओं को देखते हुए डिस्प्ले किया जाएगा। अल्बर्ट हॉल के स्वरूप को निखारने के लिए तीन करोड़ से अधिक रुपए खर्च किए जाएंगे।

गर्मियों में भी बरकरार रहेगी पर्यटकों की संख्या

जानकारी के मुताबिक अल्बर्ट हॉल में गर्मियों के समय देसी विदेशी पर्यटकों की संख्या घट जाती है। अल्बर्ट हाल प्रशासन की मानें तो इसमें 15 से 20 फीसदी तक कमी आती है। लेकिन अब उम्मीद जताई जा रही है कि वातानुकूलित होने के बाद गर्मियों में पर्यटकों की संख्या घटने के बजाए बरकरार रहेगी। साथ ही उम्मीद है कि गर्मियों की छुट्टियों में देशी पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा हो सकेगा। इसके अलावा वातानुकूलित करने के दौरान लगाए जाने वाले शीशों से धूल व मिट्टी से भी बचाव हो सकेगा।

साउंड सिस्टम भी रहेगा खास
बेसमेंट में मौजूद प्रसिद्ध ममी के आस-पास इजिप्ट का प्राचीन म्यूजिक भी फरवरी के आखिर तक सुनाई देने लगेगा। इसके अलावा इमरजेंसी अनाउंसमेंट को देखते हुए एक साउंड सिस्टम भी लगाने की तैयारियां जोरों पर हैं।