
राजस्थान की बेटी पारुल ने आसमां में रचा इतिहास, जयपुर से बोइंग 777 उड़ाने वाली पहली महिला पायलट
विकास जैन / जयपुर। जयपुर की बेटी कैप्टन पारुल शेखावत ( Captain Parul Shekhawat ) शुक्रवार को जयपुर एयरपोर्ट से रवाना हुए एयर इंडिया के पहले बड़े विमान बोइंग 777 ( Boeing 777 ) को लेकर रवाना हुई। इस विमान में हज यात्रा के लिए 340 हज यात्री जेद्दाह के लिए रवाना हुए। एयर इंडिया इस तरह के बड़े विमान को सामान्यतया दिल्ली से लंबी दूरी के शहरों न्यूयार्क, शिकागो, सेनफ्रांसिस्को जैसे शहरों में ही इस्तेमाल करती है। लेकिन इस बार जयपुर से इस विमान को हज यात्रियों के लिए भी भेजा गया।
जयपुर एयरपोर्ट पर पहली बार बोइंग 777 पहुंचा। जयपुर में एयरपोर्ट रनवे विस्तार के बाद यह संभव हो पाया है। मार्च 2017 से पहले रनवे विस्तार से पहले यह संभव नहीं था। हालांकि इसके बाद भी इस विमान की कोई शिड्यूल्ड़ उड़ान इसकी जयपुर से नहीं थी। शुक्रवार को पहली बार हज यात्रा के लिए यह विमान जयपुर पहुंचा।
दिल्ली से कई बार इस विमान का संचालन कर चुकी हैं पारुल
जयपुर से जेद्दाह बोइंग 777 का संचालन करने से पहले पारुल दिल्ली से लंबी दूरी की उड़ानों के लिए इस विमान का संचालन कई बार कर चुकी हैं। पारुल के पिता डॉ.नरपत सिंह शेखावत सवाई मानसिंह अस्पताल और जेके लोन अस्पताल के अधीक्षक रह चुके हैं। पारुल राजस्थान की पहली महिला कॉमर्शियल पायलट है।
597 यात्री हज पर रवाना
हज के पाक सफर के लिए शुक्रवार को दो उड़ाने रवाना हुई। पहली उड़ान में उम्रदराज हाजी में बाड़मेर के 85 वर्षीय हाजी खान, सबसे छोटे हाजी में जयपुर के 16 साल के अनस खान रवाना हुए। इस उड़ान में कुल 342 यात्री रवाना हुए। वहीं दूसरी उड़ान में उम्रदराज हाजी में जैसलमेर के 77 वर्षीय गफ्फर खान और सबसे छोटे हाजी में झालावाड़ के 19 वर्षीय नवाजिस अली रवाना हुए। इस उड़ान में 255 यात्री रवाना हुए। बारिश होने से जयपुर एयरपोर्ट पर पानी भर गया, जिससे यात्रियों को बाहर घूमने में परेशानी हुई। हालांकि राज्य हज कमेटी की ओर से व्यवस्थाएं सुचारू नजर आई। पहली उड़ान दोपहर 3.40 बजे रवाना हुई और दूसरी उड़ान शाम आठ बजे रवाना हुई।
Published on:
27 Jul 2019 07:45 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
