2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Weather Update: वसंत में मौसम का डबल अटैक,दिन में धूप की तपिश… सुबह शाम में ठिठुरन

वसंत में बीती रात पारे ने फिर गोता लगाया और 9 शहरों में शीतलहर चलने से कड़ाके की सर्दी का जोर रहा। IMD ने आगामी दिनों में मौसम शुष्क रहने का जताया अनुमान

2 min read
Google source verification
Churu-Weather-Report-01

जयपुर। उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में हुई बर्फबारी के असर से प्रदेश के मैदानी इलाकों में सर्दी फिर से लौट आई है। हालांकि वसंत ऋतु में मौसम दो रंग दिखा रहा है। दिन में धूप की तपिश परेशान कर रही है तो सुबह शाम में फिर से शीतलहर का अहसास लोगों को हो रहा है। बीती रात प्रदेश के 9 शहरों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री या उससे कम दर्ज हुआ। शेखावाटी अंचल में कड़ाके की सर्दी का जोर रहा। मौसम विभाग ने अगले तीन ​चार दिन पारे में बढ़ोतरी होने व मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान जताया है।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में मौसम की करवट: विक्षोभ के बाद रात में पारा गिरा, अब तेज धूप का अहसास

नौ शहर सबसे सर्द, शेखावाटी अंचल में कंपकंपी

बीती रात प्रदेश के 9 शहरों में पारा 5 डिग्री या उससे भी कम दर्ज हुआ। प्रदेश के शेष जिलों में भी पारा सामान्य से कम दर्ज होने पर सर्दी का जोर रहा। शेखावाटी अंचल में सर्वाधिक पारे में गिरावट दर्ज होने पर कड़ाके की सर्दी का असर रहा। मैदानी इलाकों में सीकर 3.5, लूणकरणसर 3.8, नागौर 3.8, माउंटआबू 3.4, फतेहपुर 2.8, डूंगररपुर 2.7, करौली 4.4, दौसा 5.1, संगरिया 5.2 और अंता बारां में 5.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ सबसे सर्द रहे।

यह भी पढ़ें: थाने के सामने फायरिंग से दहशत, पिस्टल हाथ में लिए सड़क पर दौड़ता रहा युवक; बचने के लिए छिपते रहे लोग

औसत से कम पारा, मौसम सर्द

प्रदेश में बीती रात जयपुर समेत कई शहरों में रात का तापमान सामान्य से कम दर्ज होने पर सर्दी ने तीखे तेवर दिखाए। जयपुर में रात में पारा एक डिग्री गिरकर 10.4 डिग्री रहा। उत्तरी हवा के असर से पारे में गिरावट ने लोगों को फिर से शीतलहर का अहसास कराया। हालांकि दिन में धूप की तपिश मौसम में गर्माहट बढ़ा रही है। बीती रात अजमेर 9.1, भीलवाड़ा 6.6, वनस्थली 7.4, अलवर 8.5, पिलानी 6.0, कोटा 8.3, चित्तौड़गढ़ 6.4, डबोक 6.6, धौलपुर 9.0, सिरोही 7.2, बाड़मेर 11.8, जैसलमेर 8.9, जोधपुर 10.8, फलोदी 10.6, बीकानेर 8.5, चूरू 6.2, श्रीगंगानगर 7.7 और जालोर में 10.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड हुआ।