25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘जब कम्प्यूटर आया था तब भाजपा के लोग बैलगाडी से पहुंचे थे संसद’: गहलोत

सीएम अशोक गहलोत ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब कम्प्यूटर आया था तो भाजपा के लोग संसद में बैलगाडी में आए थे और विरोध कर कहते थे इससे बेरोजगारी हो जाएगी। आज राजीव गांधी के योगदान की वजह से देश कहां-कहां पहुंच गया।

3 min read
Google source verification
rajasthan chief minister ashok gehlot

जयपुर।

आखों पर काला चश्मा और सामने चलती हाईटेक फिल्म। जयपुर में हुए एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कुछ इसी अंदाज़ में नज़र आये। मौक़ा था पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की 75 वीं जयंती के अवसर पर बिड़ला सभागार में हुए ‘राजीव राजस्थान इनोवेशन विज़न’ समारोह का। कार्यक्रम का आयोजन सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, श्रम रोजगार एवं कौशल विभाग, पंचायती राज विभाग, ऊर्जा विभाग तथा स्वायत्त शासन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में हुआ।

भाजपा-मोदी पर साधा निशाना
इस अवसर पर सीएम अशोक गहलोत ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज जो आधुनिक भारत दिख रहा है उसके पीछे कांग्रेस के 70 साल का इतिहास और कांग्रेस के नेताओं का विजन था। उन्होंने कहा कि आज इस देश में माहौल बनाया जा रहा है कि सब कुछ 5 साल में ही हुआ है जबकि ऐसा नहीं है। भाजपा के लोगों ने देश को गुमराह करने का ठेका ले रखा है। आजादी के समय भारत में क्या था। आजादी के बाद इस देश का जो विकास हुआ वह कांग्रेस सरकारों में हुआ। आज मोबाइल, कम्प्यूटर क्रांति हुई। ये राजीव गांधी की देन है। जब कम्प्यूटर आया था तो भाजपा के लोग संसद में बैलगाडी में आए थे और विरोध कर कहते थे इससे बेरोजगारी हो जाएगी। आज राजीव गांधी के योगदान की वजह से देश कहां-कहां पहुंच गया।


इससे पहले सीएम गहलोत ने दो दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन किया। पहले सत्र में स्वर्गीय राजीव गांधी द्वारा देश में सूचना एवं प्रौद्योगिकी क्रांति की शुरुआत करने से जुडी एक लघु फ़िल्म दिखाई गई। इसी सत्र में गेस्ट ऑफ ऑनर जाने-माने टीवी एन्कर राजे विक्रम चंद्रा का सम्बोधन भी हुआ।

कई सौगातें दीं
समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश को कई हाईटेक सौगातें दीं। उन्होंने डिजिटल क्रान्ति की दिशा में कई ऐप्स भी लांच किये। मुख्यमंत्री ने सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग की विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इनमें राजस्थान स्टेट डाटा सेंटर के सर्वर फॉर्म ऑपरेशन का गो-लाइव, राजीव गांधी इनोवेशन एवं स्टार्टअप मिशन, ई-साइन डाटा सेंटर एवं आधार डाटा वॉल्ट लॉन्च, धरा एवं राजस्व अधिकारी ऐप लॉन्च, राज्य सहकार पोर्टल एवं मोबाइल एप लॉन्च किये गए।

मुख्यमंत्री ने “राजस्थान ई गवर्नेंस परियोजना व नवाचार” और “ई-गवर्नेंस इनीशिएटिव इन राजस्थान” पुस्तिका का विमोचन भी किया। साथ ही ई-गवर्नेंस के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले चयनितों को पुरस्कृत भी किया।

समारोह में इनोवेशन एक्सपो भी लगाया गया था। इसमें एमएनआईटी, एलएमएनआईटी, आईआईटी जोधपुर, आईआईएम अहमदाबाद एवं बिट्स पिलानी जैसे विभिन्न नामी शिक्षण संस्थानों ने नवाचारों का प्रदर्शन किया। इनोवेशन विज़न कार्यक्रम में युवाओं के आकर्षण के लिए 3 डी सिटी, प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के 3 डी मॉडल, एआर/वीआर ज़ोन और ड्रोन का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में कृषि, एनालिटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एवं लाइफ साइंसेज सहित विभिन्न क्षेत्रों के स्टार्टप्स का भी प्रदर्शन किया गया। राज्य सरकार ने यह कार्यक्रम विशेष रूप से युवाओं को ध्यान में रखकर डिजाइन किया।


दूसरे दिन ये रहेगा कार्यक्रम
कार्यक्रम के दूसरे दिन यानी 20 अगस्त को ऊर्जा विभाग द्वारा अक्षय ऊर्जा सत्र का आयोजन किया जाएगा। इसके अंतर्गत सुबह 7 बजे मुख्यमंत्री महोदय “साइकिल रैली एवं अक्षय ऊर्जा दौड़ रैली” को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

इसके प्रथम सत्र के अगले चरण में अक्षय ऊर्जा सत्र में मुख्य अतिथि बीडी कल्ला, ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी मंत्री एवं अध्यक्ष सुखराम विश्नोई, वन मंत्री होंगे। इस सत्र के दौरान अक्षय ऊर्जा पर लघु फिल्म, ‘रिन्यूएबल एनर्जी सिनेरियो इन इंडिया एंड अबरोड’, ’सोलर एनर्जी प्रोस्पेक्टस एण्ड इशूज’, ‘इलेक्ट्रिकल व्हिकल एण्ड सोलर चार्जिंग स्टेशन’, ‘विंड एनर्जी प्रोस्पेक्टस एण्ड इशूज’, ‘बायोमास एनर्जी प्रोस्पेक्टस एण्ड इशूज’, ‘स्टोरेज टेक्नोलॉजी’ जैसे विषयों पर वक्ताओं द्वारा विशिष्ट चर्चा की जाएगी। एमएनआईटी इंक्यूबेशन सेंटर जयपुर के प्रमुख डॉ. ज्योतिर्मय माथुर द्वारा समापन सम्बोधन किया जाएगा।

द्वितीय सत्र में पंचायती राज विभाग एवं स्वायत्त शासन विभाग द्वारा ‘स्थानीय स्वशासन के माध्यम से सशक्तिकरण’ पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम की अध्‍यक्षता सचिन पायलट, उप मुख्‍यमंत्री करेंगे तथा विशिष्‍ट अतिथि शांति धारीवाल, स्‍वायत्‍त शासन मंत्री होंगे। इस सत्र के दौरान जिला प्रमुख जैसलमेर, प्रधान पंचायत समिति लवाण (दौसा), सरपंच ग्राम पंचायत नरसिंहपुरा (पंचायत समिति सांगनेर, जिला जयपुर), महापौर जयपुर नगर निगम द्वारा ‘पंचायती राज विभाग एवं नगर निगम’ से सम्बंधित उपलब्धियां एवं अनुभव साझा किए जाएंगे।

दो दिवसीय कार्यक्रमों के दौरान ड्रोन वॉर, ड्रोन लाइट शो, 7 डी थिएटर, एआर/वीआर गेम ज़ोन, कम्प्यूटर गेम तथा ऑन स्पॉट प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के उदबोधन के साथ ही इस सत्र का समापन होगा।