14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजेंद्र राठौड़ ने पूर्व CM गहलोत को लिया आड़े हाथ, बोले- कल तक जो ‘परफॉर्मिंग असेट’ थे, वो आज ‘नॉन परफॉर्मिंग असेट’ कैसे?

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ आमने-सामने आ गए है। शुक्रवार गहलोत ने भाजपा पर निशाना था। जिसके बाद आज राठौड़ ने पलटवार किया है।

2 min read
Google source verification

राजस्थान में लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुके है, लेकिन प्रदेश के नेता लगातार एक-दूसरे पर लगातार हमला कर रहे है। ऐसे में गर्मी के साथ-साथ राजनीतिक पारा भी उछाल पर है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा था कि BJP की इन चुनावों में बुरी हालत होने का कारण कांग्रेस के 'नॉन परफॉर्मिंग असेट' कैटिगिरी के सैकड़ों नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल करना रहा। भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने पलटवार करते हुए कहा कि 'कांग्रेस एक डूबता जहाज है जिसमें कोई भी राजनीतिक नेता सवार होकर अपने भविष्य को दांव पर नहीं लगाना चाहता।'

राठौड़ ने गहलोत पर बोला हमला

भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने सोशल मीडिया हैंडल पर पूर्व सीएम गहलोत को जबाव देते हुए पोस्ट करते हुए लिखा कि 'गहलोत साहब, कांग्रेस एक डूबता जहाज है जिसमें कोई भी राजनीतिक नेता सवार होकर अपने भविष्य को दांव पर नहीं लगाना चाहता। आप जिन नेताओं को "नॉन परफॉर्मिंग असेट" बता रहे हैं, कल तक वो आपकी ही पार्टी के लिए परफॉर्मिंग असेट हुआ करते थे। जितिन प्रसाद, ज्योतिरादित्य सिंधिया, अमरिंदर सिंह, गौरव वल्ल्भ, आचार्य प्रमोद कृष्णम एवं अशोक चव्हाण जैसे दर्जनों वरिष्ठ नेताओं को आपकी पार्टी ने दरकिनार किया।'

राहुल गांधी इंडी गठबंधन के लिए लाइबिलिटी- राठौड़

उन्होंने आगे लिखा कि 'इन नेताओं की वर्षों की तपस्या और मेहनत पर परिवारवाद हावी रहा। इन्हें भाजपा में वो सम्मान मिला, जिसके वे हकदार थे। 4 जून का इंतजार कीजिये, मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि लोकसभा चुनाव 2024 के परिणामों के बाद सबसे बड़े "नॉन परफॉर्मिंग असेट" और लाइबिलिटी का तमगा आपकी पार्टी कांग्रेस और युवराज राहुल गांधी को ही मिलेगा। वैसे भी लंबे समय से राहुल गांधी कांग्रेस के साथ इंडी गठबंधन के लिए लाइबिलिटी बने हुए हैं।'

अहंकार, BJP के पतन का कारण- गहलोत

इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट करते हुए कहा था कि 'BJP की इन चुनावों में बुरी हालत होने का एक कारण कांग्रेस के "नॉन परफॉर्मिंग असेट" कैटिगिरी के सैकड़ों नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल करना रहा। कांग्रेस से ऐसे नेताओं के बाहर जाने से कार्यकर्ताओं को अधिक मौका मिला और BJP पर ऐसे नेता लाइबिलिटी बने जिससे उनका खुद का कार्यकर्ता निराश हो गया। अंहकार की अति BJP के पतन का कारण बन रही है।'

यह भी पढ़ें : किरोड़ी लाल के बाद अब राजेंद्र राठौड़ ने लिखा CM भजनलाल को पत्र, बोले- ‘… यह दुर्भाग्यपूर्ण’