21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सचिन पायलट के बारे में राजेंद्र राठौड़ का तीखा व्यंग्य, बयान सुनकर चौंक जाएंगे

Rajendra Rathore Attack Sachin Pilot : नेता प्रतिपक्ष ओर भाजपा नेता राजेन्द्र राठौड़ ने आज सचिन पायलट पर तीखा व्यंग्य कसा। ऐसी बात कहीं कि सुनकर चौंक जाएंगे।

2 min read
Google source verification
rajendra_singh_rathore_1.jpg

Rajendra Rathore

Rajasthan Elections 2023 : टोंक में प्रतिपक्ष ओर भाजपा नेता राजेन्द्र राठौड़ ने कांग्रेस और उनके दिग्गज नेता सचिन पायलट को आइना दिखाते हुए कहा टोंक जिले में पायलट साहब का विमान, ऑटो पायलट मोड़ पर उड़ता रहा ओर टोंक की धरती पर कम उतरा है। यह जो आरपीएसी में भ्रष्टाचार की बात करते है और भ्रष्टाचार के खिलाफ अजमेर से जयपुर तक यात्रा निकालते है पर CWC के सदस्य का ओहदा मिलते ही उनकी आवाज बंद हो जाती है। इस बार टोंक में भी राजनीति करवट बदलेगी। कांग्रेस पर तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए राजेन्द्र राठौड़ ने कहा राजस्थान में तुष्टिकरण का तांडव होता रहा है। सूबे में PFI की स्टूडेंट विंग को अनुमति मिलती है, पर जब कोई धार्मिक कार्यक्रम आता है तो डीजे पर पाबंदी ओर धारा-144 लगा दी जाती है। राजस्थान में कांग्रेस की शर्मनाक हार होगी। राजेन्द्र राठौड़ ने टोंक में बुधवार को भाजपा संगठन की एक बैठक में हिस्सा लिया।

वसुंधरा राजे की उपेक्षा पर बोले राजेन्द्र राठौड़

वसुंधरा राजे की उपेक्षा पर उठे प्रश्न पर ने राजेन्द्र राठौड़ ने बेबाकी से जवाब दिया कि वसुंधरा जी हमारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं, इसलिए उपेक्षा का सवाल उठता ही नहीं है। इसी बीच कांग्रेस और सचिन पायलट पर बिना नाम लिए तंज कसते हुए कहा कि भाजपा कांग्रेस नहीं है, जिसमें जिसे नकारा और निकम्मा कहा जाता है, वही पायलट है।

यह भी पढ़ें - Rajasthan Elections 2023 : बसपा ने आज एक और लिस्ट जारी की, जानें उम्मीदवारों के नाम

अपने कार्यकर्ताओ का करती है भाजपा सम्मान

राजेन्द्र राठौड़ ने कहा भाजपा अपने कार्यकर्ताओ का सम्मान करती है। वसुंधरा जी हमारी सम्मानीय नेता है। वह टिकट कमेटी में भी हैं। पहली सूची रिलीज होने के बाद भाजपा उम्मीदवारों के विरोध प्रदर्शन को राजेंद्र राठौड़ ने कहा इसे समय रहते मैनेज कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें - Rajasthan Elections 2023 : कांग्रेस की पहली लिस्ट पर सीएम अशोक गहलोत का बड़ा अपडेट, इस दिन जारी होगी सूची