
Rajasthan Assembly Election 2023: कांग्रेस राज में शहीदों की वीरांगनाएं तक सुरक्षित नहीं-राठौड़
Rajasthan Assembly Election 2023 जयपुर। नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस सरकार के राज में प्रदेश में शहीदों की वीरांगनाएं तक सुरक्षित नहीं है। मंजू जाट पत्नी शहीद रोहिताश लाम्बा, मधुबाला मीणा पत्नी शहीद हेमराज मीणा और सुंदरी देवी पत्नी शहीद जीतराम गुर्जर ने जब सरकार से वादे को पूरा करने की मांग को लेकर धरना दिया तो सरकार ने ना केवल उनके साथ दुर्व्यवहार किया। यहीं नहीं संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने विधानसभा में वीरांगनाओं के नाते पर जाने की शर्मनाक बात तक कह डाली। राठौड़ रविवार को झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ में शहीद अजय कुमावत के मूर्ति अनावरण एवं वीरांगनाओं के सम्मान समारोह में बोल रहे थे।
राठौड़ ने कहा कि विधानसभा में एक प्रश्न के उत्तर के जवाब में सरकार ने स्वीकारा है कि 3 साल में 34 शहीदों के प्रकरण में 11 मामले ऐसे हैं, जिसमें कलेक्टर के पास 45 लाख की सहायता राशि लंबित है। 28 प्रकरणों में अनुकम्पा नियुक्ति नहीं व विद्यालय का नामकरण नहीं हुआ और 11 प्रकरणों में शहीदों के माता-पिता को देय 5 लाख की सहायता राशि नहीं मिली है। जब भाजपा सरकार सत्ता में आएगी तो शहीद परिजनों की लंबित सहायता राशि, अनुकम्पा नियुक्ति व विद्यालय के नामकरण के प्रकरणों की शीघ्र निस्तारण कर उनके सम्मान को बढ़ाने का काम करेगी।
शहीदों को अपमानित करने की राजनीति
राठौड़ ने कहा कि एक तरफ कांग्रेस सरकार है जो शहीदों के परिजनों को अपमानित करने की राजनीति कर रही है वहीं दूसरी ओर केन्द्र सरकार है जो शहीदों के शौर्य व पराक्रम के सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं कर रही है। भाजपा सरकार ने वन रैंक वन पेंशन को लागू किया और पूर्व सैनिकों को एरियर भी दिया। यही नहीं मोदी सरकार ने मेक इन इंडिया के तहत विदेशी उपकरणों पर निर्भरता कम की है और स्वदेशी उपकरणों को बढ़ावा दिया जिसका ही नतीजा है कि अब हमारे देश में ही रक्षा उपकरण निर्मित होने लगे हैं।
यह भी पढ़ें:-Rajasthan Assemble Election 2023: कांग्रेस सरकार वादों की नहीं, झांसों की सरकार है- अरुण सिंह
चीनी सैनिकों को दिया मुंहतोड़ जवाब
राठौड़ ने कहा कि जब हिन्दुस्तान ने दुश्मन देशों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक व एयर स्ट्राइक की और अरुणाचल प्रदेश में चीनी सैनिकों को घुसपैठ कर मुंहतोड़ जवाब दिया, तब राहुल गांधी समेत तमाम कांग्रेसी नेताओं ने सैनिकों की वीरता को हतोत्साहित करते हुए सबूत मांगकर निकृष्ट राजनीति का परिचय दिया।
Published on:
18 Jun 2023 05:05 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
