18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

13 मार्च से शुरू होगा सरसों एवं चने की खरीद के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, अन्नदाताओं को रखना होगा इन बातों का ध्यान

13 मार्च से शुरू होगा सरसों एवं चने की खरीद के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, अन्नदाताओं को रखना होगा इन बातों का ध्यान

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

rohit sharma

Mar 06, 2019

जयपुर।

राजस्थान में किसानों के लिए बड़ी खबर है। राज्य में सरसों एवं चने की समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए 13 मार्च से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू किया जाएगा। साथ ही कोटा संभाग के किसान 7 मार्च से ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Rajfed Online Registration) करा सकेंगे। समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए राजफैड द्वारा सरसों के 248 एवं चने के 209 केन्द्र खोले गए हैं।

पंजीयन के समय किसान लेकर आये ये दस्तावेज (Documents for Rajfed Online Registration)

किसान की उपज के सही मूल्य मिलने को लेकर अब ये व्यवस्था ऑनलाइन की गई है। किसान ई-मित्र केन्द्र या संबंधित खरीद केन्द्र पर रजिस्ट्रेशन (Farmer Rajfed Registration) करवा सकते है। इसके लिए किसान को अपनी पहचान के रूप में आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड, फसल संबंधी दस्तावेज के लिए गिरदावरी तथा बैंक खाते की पासबुक की फोटो लेकर जानी होगी तथा गिरदावरी के पी-35 का क्रमांक एवं दिनांक भी अपलोड करवाना होगा।

Rajfed ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (How to Do Rajfed Online Registration)

किसानों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन स्वयं ई-मित्र केन्द्र पर जाकर करवाना होगा और अपना बायोमैट्रिक भी करवाना होगा। उसके बाद ही किसान का रजिस्ट्रेशन होगा।

एक मोबाइल नम्बर पर एक किसान का ही होगा रजिस्ट्रेशन

बता दें कि एक मोबाइल नम्बर पर एक ही किसान का पंजीयन किया जायेगा और पंजीयन सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। किसान की कृषि भूमि जिस तहसील में होगी उसी तहसील के कार्यक्षेत्र में आने वाले खरीद केन्द्र का चयन रजिस्ट्रेशन के दौरान कर सकेगा। किसान को उसकी पंजीकरण दिनांक के आधार पर सॉफ्टवेयर द्वारा वरीयता के अनुसार तुलाई के लिए तारीख व जिन्स की मात्रा का आवंटन किया जायेगा तथा इसकी सूचना किसान के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस द्वारा दी जायेगी।

किसान कर लें बैंक खाता विवरण जांच

किसान को पंजीयन करवाने के लिए 25 रुपये का भुगतान करना होगा। साथ ही ये भी ध्यान रखें कि भामाशाह कार्ड से संबद्ध बैंक खाता का विवरण की जांच कर लेनी चाहिये। यदि कार्ड में बैंक खाता विवरण गलत दर्ज है तो रजिस्ट्रेशन से पूर्व उसे बदलवा लें। रजिस्ट्रेशन के समय बैंक खाता संख्या के विवरण को सही ढंग से अपलोड करवाए ताकि भुगतान प्राप्त करने में किसान को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

किसानों से खरीद को लेकर सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने बताया कि निर्धारित केन्द्रों पर सरसों 4200 रुपये तथा चना 4620 रुपये के समर्थन मूल्य पर किसानों से खरीदा जाएगा। उन्होंने कहा कि तुलाई के समय किसी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए उपज को तय एफएक्यू मापदण्डों के अनुसार तैयार कर लाएं। किसानों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, उपज के बेचान व भुगतान आदि के संबंध किसी प्रकार की समस्या होने पर वे टॉल फ्री नम्बर 18001806001 पर फोन कर समस्या का समाधान कर सकते हैं।