
जयपुर। राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने के लिए अब 25 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन करवाए जा सकेंगे। इन खेलों के प्रति खिलाड़ियों के रूझान और आग्रह के मद्देनजर रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ाई गई है। खेल विभाग के शासन सचिवनरेश कुमार ठकराल ने बताया कि 5 अगस्त से शुरु होने जा रहे इन खेलों में हिस्सा लेने के लिए अब तक लगभग 57 लाख खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है।
पूर्व में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 26 जून निर्धारित थी। लेकिन बीते दिनों इन खेलों के शुभारम्भ की तिथि में परिवर्तन करते हुए इसे 10 जुलाई के स्थान पर 5 अगस्त, 2023 किया गया है। ऐसे में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अवधि भी 25 जुलाई, 2023 तक बढ़ाई गई है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसमें भाग लेने का अवसर मिल सके। उन्होंने बताया कि खिलाड़ी इन खेलों में हिस्सा लेने के लिए वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
शांति-अहिंसा निदेशालय के के लिए 5.31 करोड़ रुपए मंजूर
शांति और अहिंसा निदेशालय की ओर से प्रदेशभर में महात्मा गांधी के सिद्धांतों के प्रचार-प्रसार के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 5.31 करोड़ रूपए के वित्तीय प्रावधान को मंजूरी दी है। कार्यक्रम 2023 से दिसंबर 2023 तक कराए जाएंगे।
इनमें प्रदेश स्तरीय शांति सम्मेलन, संभाग स्तरीय अहिंसा सम्मेलन, पूरे प्रदेश में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन, कस्तूरबा दर्शन, अस्पृश्यता निवारण, नशा मुक्ति, आर्थिक असमानता एवं धर्म तथा शांति विषय पर राष्ट्रीय कार्यक्रम, प्रदेश एवं संभाग स्तरीय कौमी एकता कार्यक्रम, प्रदेश स्तरीय खादी एवं गांधीवादी संस्थाओं का सम्मेलन, महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज विषय पर चिंतन शिविर तथा गांधी दर्शन अर्द्धकुंभ व कुंभ के आयोजन शामिल हैं।
वीडियो देखेंः- Draupadi Murmu Rajasthan Visit: मैं और मेरा छोड़ हमारा सोचें जनप्रतिनिधि- राष्ट्रपति मुर्मू
Published on:
18 Jul 2023 08:56 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
