
file photo
Raju Thehat : वैशाली नगर क्षेत्र में गैंगस्टर राजू ठेहट के नाम से कॉलेज संचालिका को धमकी देकर छह करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। इस संबंध में खातीपुरा निवासी कॉलेज संचालिका ने वैशालीनगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। महिला करधनी इलाके में बीएड कॉलेज चलाती है। पुलिस ने बताया कि चार दिन पहले शाम करीब 7 बजे पीड़िता के घर पर दो व्यक्ति पहुंचे और खुद को राजू ठेहट गैंग का सदस्य होने का दावा किया।
उन्होंने कहा कि आपके जमीन के विवाद राजू ठेहट देख रहा था। इस संबंध में छह करोड़ रुपए देने की बात हुई थी। अब उसकी मौत के बाद आपका मामला हम देखेंगे। इसके लिए 6 करोड़ रुपए दे दो जिससे जल्दी से आपका काम करवाएं। इस पर कॉलेज संचालिका ने मना किया कि इस बारे में उनकी किसी से बात नहीं हुई। इस पर दोनों ने उनको धमकाया और जान से मारने की धमकी दी।
हम आपके पूरे परिवार को जानते हैं...
ठेहट के गुर्गे होने का दावा करते हुए दोनों ने धमकी दी कि कॉलेज चलाना है या नहीं, इस बारे में आप सोच लें। हम आपके बच्चों से लेकर पूरे परिवार के बारे में जानते हैं। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह कभी भी राजू ठेहट से नहीं मिली और उसके बारे में नहीं जानती। उसने सिर्फ अखबार में उसके बारे में पढ़ा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Published on:
10 Apr 2023 08:19 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
