जयपुर

राजू ठेहट के हत्यारों ने पुलिस पर की फायरिंग, दो बदमाशों के पैर में लगी गोली

सीकर पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड मामले का खुलासा करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक बाल अपचारी को निरूद्व किया गया हैं। पुलिस पकड़े हुए बदमाशों से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उन्होंने राजू ठेहट की हत्या क्यों की थी।

2 min read
Dec 04, 2022
राजू ठेहट के हत्यारों ने पुलिस पर की फायरिंग, दो बदमाशों के पैर में लगी गोली

सीकर पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड मामले का खुलासा करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक बाल अपचारी को निरूद्व किया गया हैं। पुलिस पकड़े हुए बदमाशों से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उन्होंने राजू ठेहट की हत्या क्यों की थी। इसके पीछे उनका मकसद क्या था। या फिर उन्हें हत्या करने के लिए किसी और ने सुपारी दी थी। पुलिस इंट्रोगेशन करने के बाद इस मामले का और भी खुलासा करेगी। सर्च ऑपरेशन के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायर भी किए। पुलिस ने जबाव में फायर किए। इसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। उधर पुलिस ने पैर में गोली लगने वाले दो बदमाशों को जयपुर के एसएमएस ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया है जहां उनका उपचार चल रहा हैं।

15 टीमों ने की रात भर चलाया सर्च अभियान, तब मिली सफलता
बदमाशों ने बबाई झुंझुंनू में चल रही नाकाबंदी को तोड़कर क्रेटा गाड़ी से भाग निकले। इस दौरान बदमाश फायर करते हुए हरडिया होते हुए बागोली नदी में उतर गए। जहां पुलिस सीकर व झुंझुंनू की लगभग 15 टीमों ने बागोली नदी के निटक पहाड़ियों में हरडिया, कांकरिया, सुरपुरा, बाघोली, पापड़ा, नयाबास, हरिपुरा इत्यादि आस-पास के गांवों में सर्च अभियान चलाया गया। पुलिस ने सराय (हरियाणा) डाबला, स्यालोदडा थाना पाटन के नजदीक पहाड़ियों के पास खेतों में छिपे हुए बदमाश जोरावाली ढाणी नीमकाथाना निवासी मनीष और जोहड़ा खण्डेला निवासी विक्रम गुर्जर को मय विदेशी हथियार और जिंदा कारतूस सहित पकड़ लिया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर गांव पापड़ा, गढ़ला कला, गुढा , पोंख चलंगी में तलाशी के दौरान मालाखेत की पहाड़ियों के अंदर बाढडा हरियाणा नवासी सतीश, जतीन को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों ने पुलिस निरीक्षक मनीष शर्मा और हिम्मत सिंह पर फायरिंग की जो बाल बाल बच गए। जिसके बचाव में पुलिस ने भी फायर किए जिसमें सतीश और जतिन के पैर में गोली लगी हैं। पुलिस ने एक बालअपचारी को निरूद्व कर लिया।

Published on:
04 Dec 2022 03:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर