
रजवाड़ी होटल
हर दिन देश में नए होटल खुल रहे हैं, लेकिन इनमें ठहरने वाले बाहर से आए लोगों को अच्छी सुविधाएं बहुत बार मिल नहीं पाती, खासकर ग्रामीण इलाकों की होटलो में।
मेहंदीपुर बालाजी जाने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। हाल ही में वहां एक होटल खोला गया है, जिसका नाम रजवाड़ी होटल है। अब सोच रहे होंगे कि उसमें ऐसी क्या खास बात है। तो हम आपको बता रहें हैं रजवाड़ी होटल की खास बात। यह होटल जयपुर से आगरा जाने वाले हाईवे पर बालाजी मोड से 500 मीटर अंदर है।
होटल की खास बात
--होटल से मेहंदीपुर बालाजी मंदिर की दूरी 500 मीटर
--वाई-फाई फ्री
--एसी रूम
--स्थानीय स्वाद के साथ ही इंटरनेशनल कूजींस भी उपलब्ध
--हर तरह का खाना, खास बात आपके बजट पर भारी नहीं
--साफ-सफाई का विशेष ध्यान
--खाने में राजस्थानी भोजन (दाल-बाटी और चुरमा) का विशेष ध्यान
होटल कैसे पहुंचे
--जयपुर से आगरा जाने वाले हाईवे पर
--जयपुर से 105 किलोमीटर जाने के बाद बालाजी मोड से अंदर की तरफ मुड़ना
--बालाजी मोड से 500 मीटर दूरी पर मुख्य सड़क पर होटल
Published on:
18 Apr 2017 06:48 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
