2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राज्यसभा चुनाव का दंगल: सियासत हुई तेज, पायलट पहुंच गए दिल्ली

राजस्थान (Rajasthan ) के राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha election )को लेकर प्रदेश में सियासत तेज हो गई है। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सचिन पायलट ( Sachin Pilot )शनिवार को अचानक दिल्ली ( Delho)चले गए।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rahul Singh

Jun 13, 2020

jaipur

sachin pilot - ashok gehlot

जयपुर। राजस्थान (Rajasthan )के राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha election )को लेकर प्रदेश में सियासत तेज हो गई है। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सचिन पायलट ( Sachin Pilot )शनिवार को अचानक दिल्ली ( Delho)चले गए। पायलट के दिल्ली दौरे को लेकर राजनीतिक गलियारों में कई कयास लगाए जा रहे है क्यों कि कांग्रेस ( Congress )और निर्दलीय विधायकों ( Mla) को जयपुर— दिल्ली रोड स्थित एक फाइव स्टार होटल में रोका हुआ है ऐसे में उनके दिल्ली चले जाने से कांग्रेस की राजनीति गरमा गई है। पायलट वहां कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi)और राहुल गांधी से मुलाकात ( Meet )कर सकते है।

दिन में विधायकों को ज्ञान, मोदी सरकार को ऐसे बताएं फेल — इधर आज दिन में होटल में कांग्रेस, निर्दलीय विधायकों और मंत्रियों की वर्कशाप हुई। कार्यशाला में प्रवासी मजदूरों के संकट, कोविड-19 - लॉकडाउन, अर्थव्यवस्था की वर्तमान स्थिति, आजादी के बाद न्यूनतम जीडीपी दर, आय की असमानता, आपराधिक कुप्रबंधन, लोकतांत्रिक संस्थानों के योजनाबद्ध दमन, किसान की आय दोगुनी करने के नाम पर छल, महंगाई एवं मोदी सरकार में असीम पीड़ा के छह साल आदि बिंदुओं पर चर्चा हुई। इस दौरान विधायकों में परस्पर विचार-विमर्श तो हुआ ही साथ ही सवाल-जवाब का भी सिलसिला चला। लगभग ढाई घंटे चली कार्यशाला में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, एआईसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल, राजस्थान प्रभारी अविनाश पांडे, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट, पर्यवेक्षक रणदीप सिंह सुरजेवाला, सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, सांसद राजीव सातव, सांसद टैगोर और एआईसीसी के सचिव मौजूद थे।

शाम को हास्य कवियों ने किए प्रहार— विधायकों के मनोरंजन के लिए शाम को कवि सम्मेलन हुआ। इसमें कवि संपत सरल और बनर्जी कुमार ने कविता के जरिए मोदी सरकार को लपेटा। उनकी कविताओं से विधायकों ने खूब आनंद उठाए। दोनों कवियों ने आठ बजे तक अपनी रचनाओं से खूब वाहवाही लूटी।