खिलाड़ी से राजनेता और सांसद से विधायक बने राजस्थान के कैबिनेट मिनिस्टर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ अक्सर चर्चा में रहते हैं। खासतौर से खुद की ओर से तैयार वीडियो को वे सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं जिन्हें पसंद भी किया जाता और वे जमकर वायरल भी होते हैं।
वीडियो बनाकर ‘फिटनेस चैलेन्ज’ दे चुके राज्यवर्धन का अब एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर आया है। इसमें वे एक अनूठी ट्रेन को चलाते दिख रहे हैं। वीडियो में वे इस स्पेशल ट्रेन के बारे में तफ्सील से जानकारी देते हुए भी दिख रहे हैं।
राठौड़ वीडियो में बताते दिख रहे हैं कि वे राजस्थान के सांभर साल्ट लेक में हैं, जहां एक स्पेशल तरह की ट्रेन चलती है। इस ट्रेन को खुद चलाने का भी लुत्फ़ भी उठाया जा सकता है। यही सब बताते हुए राठौड़ खुद इस ट्रेन की ड्राइविंग सीट पर बैठते हैं और इसके चलाना शुरू करते हैं। यही वीडियो अब सोशल मीडिया पर पसंद भी किया जा रहा है और इस कारण से ये वायरल भी हो रहा है।