5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर की ‘राखी सावंत’ ने मचाया सड़क के बीच ऐसा तहलका कि लग गया जाम

शराब पीकर आदमी ही नहीं अब तो महिलाएं उलजलूल हरकतें करने लगी है। हालात यह है कि उनकी इन हरकतों का असर दबाव में चल रहे ट्रैफिक (traffic jam)पर पड़ता है।

2 min read
Google source verification
जयपुर की 'राखी सावंत' ने मचाया सड़क के बीच ऐसा तहलका कि लग गया जाम

जयपुर की 'राखी सावंत' ने मचाया सड़क के बीच ऐसा तहलका कि लग गया जाम

राजधानी जयपुर Jaipur latest news में भी अब महानगरों की गंदगी पसरती जा रही है। शराब पीकर आदमी ही नहीं अब तो महिलाएं उलजलूल हरकतें करने लगी है। हालात यह है कि उनकी इन हरकतों का असर दबाव में चल रहे ट्रैफिक (traffic jam)पर पड़ता है। नशे में होने के बाद भी पुलिस के पहुंचने से पहले ये रवाना हो जाते है। ऐसा ही एक मामला सामने आया। जब नशे में धुत्त एक युवती बीच सड़क पर गाड़ी रोककर इशारे करने लगी। उसकी हरकते देखकर वाहन चालक जमा हो गए। कुछ ही देर में लंबा जाम लग गया। एकाएक ट्रैफिक में हॉर्न की बेसुरी आवाज तेज होती गई। पुलिस माजरा समझ पाती उससे पहले युवती कार में बैठकर चंपत हो गई। हालांकि लोगों ने युवती की हरकतों को मोबाइल में कैद करते हुए उसकी कार के नंबर भी ले लिए। कार का रजिस्ट्रेशन किसी शशिकला सोमानी के नाम पर आ रहा है। दरअसल मामला जेएलएन मार्ग के पास बिड़ला मंदिर के नजदीक का है। शाम करीब सात बजे एक युवती सफेद रंग की कार में आई और बीच सड़क कार रोककर बाहर निकली। अर्द्धनग्न अवस्था में युवती नशे में कुछ भी बोले जा रही थी। इसके बाद लोगों की तरफ अश्लील इशारे करने लगी। एक बार तो युवती कार में घुस गई थी, लेकिन फिर कार का दरवाजा खोलकर उसमें से बाहर निकलकर फिर से वहीं हरकतें करने लगी। देखते ही देखते जाम लग गया। बीच सड़क युवती के इशारे करने के वीडियो और फोटो वायरल होने लगे। सड़क पर भीड़ रुकी देखकर चौराहे से ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उससे पहले युवती कार में बैठकर चलती बनी। बताया जा रहा है कि युवती ऐसी हरकत पहले भी कर चुकी है। बिड़ला मंदिर के पास पाव भाजी खाने आती रहती है। फिलहाल पुलिस युवती के बारे में जानकारी कर रही है। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।