
Train (Image: Patrika)
जयपुर। रेलवे ने रक्षाबंधन पर्व के मद्देनजर जयपुर के रास्ते तीन स्पेशल ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया है। इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार उदयपुर सिटी-जयपुर एक तरफा स्पेशल ट्रेन 9 अगस्त को उदयपुर से रात 8:25 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 6:50 बजे जयपुर पहुंचेगी। जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 10अगस्त को जयपुर से सुबह 8:25 बजे रवाना अगले दिन सुबह 4:55 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर स्पेशल ट्रेन 11 अगस्त को बान्द्रा टर्मिनस से सुबह 9:30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 6:45 बजे जयपुर पहुंचेगी। इनके अलावा हिसार-हडपसर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 10 अगस्त को हिसार से सुबह 5:50 बजे रवाना होकर सोमवार को सुबह 10:45 बजे हडपसर पहुंचेगी।
हडपसर-हिसार सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 11 अगस्त को हडपसर से शाम 5 बजे रवाना होकर मंगलवार को रात 10:25 बजे हिसार पहुंचेगी। खासबात है कि, यह ट्रेन आवाजाही के दौरान जयपुर, दुर्गापुरा समेत कई स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
Updated on:
06 Aug 2025 08:51 pm
Published on:
06 Aug 2025 08:50 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
