24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Raksha Bandhan 2023: पोस्ट ऑफिस में राखी का लगाया विशेष काउंटर, लगने लगीं कतारें

Raksha Bandhan Festival: आगामी 30 अगस्त को मनाए जाने वाले रक्षाबंधन पर्व के मद्देनजर डाक विभाग ने राखियां भेजने के लिए विशेष काउंटर व लिफाफों की व्यवस्था की है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Kirti Verma

Aug 16, 2023

photo_6262559924345222593_y.jpg

जयपुर। Raksha Bandhan Festival: आगामी 30 अगस्त को मनाए जाने वाले रक्षाबंधन पर्व के मद्देनजर डाक विभाग ने राखियां भेजने के लिए विशेष काउंटर व लिफाफों की व्यवस्था की है। डाक प्रशासन का दावा है कि समयबद्ध व सुरक्षित राखियां गंतव्य पर भेजने के लक्ष्य के मद्देनजर स्टाफ को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं। राखियों के लिफाफों की छंटनी व उन्हें जल्द से जल्द डिस्पैच करने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।

लिफाफे भी प्रकाशित कराए
रक्षा बंधन के लिए डाक विभाग ने विशेष लिफाफे 10 रुपए के प्रकाशित कराए हैं। यह लेमिनेटेड हैं यानी अंदर प्लास्टिक की परत है जिससे लिफाफा क्षतिग्रस्त नहीं हो। बहनों ने अभी से रक्षा सूत्र खरीद कर अपने भाईयों को भेजना शुरू कर दिया है, लेकिन माना जा रहा है कि स्वतंत्रता दिवस के बाद रक्षाबंधन की डाक व्यवस्था तेजी से बढ़ेगी।

यह भी पढ़ें : जानिए इस बार कौनसी राखियों की मांग है ज्यादा, देखे वीडियो

डाक विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अभी रक्षा बंधन के काउंटर पर दबाव उतना नहीं है। अधिक भीड़ होने पर लिफाफों का अंतिरिक्त काउंटर बाहर ही लगा दिया जाएगा, जिससे हॉल में अधिक भीड़ न लगे। 20 अगस्त के बाद राखियों की डाक की संख्या में इजाफा होगा जो रक्षाबंधन तक चलेगा।

यह भी पढ़ें : Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन पर भद्रा का साया, इस बार दिन में नहीं रात को बंधेगी राखी

कोरियर सेवा भी कर रहे उपयोग
डाक विभाग के साथ ही निजी कोरियर सर्विस भी बेहतर माध्यम के रूप में सामने आ रहा है। ऐसे में बड़ी संख्या में लोग कोरियर सर्विस के जरिए भी राखियां भिजवा रहे हैं।