
rakhi
जयपुर। भाई-बहन के अटूट रिश्ते के तौर पर मनाए जाने वाला रक्षाबंधन पर्व रविवार को प्रदेश भर में हर्षोल्लास से मनाया गया। आमजन से लेकर राजनेता, मंत्री-विधायक भी अपने परिवार के साथ रक्षाबंधन पर्व में शरीक हुए लेकिन बीते साल गहलोत सरकार पर आए सियासी संकट के दौरान एक मौका ऐसा भी आया था।
जब बाड़ाबंदी में रहे कांग्रेस के महिला विधायकों और पुरुष विधायकों को परिवार के साथ रक्षाबंधन पर्व मनाने का मौका नहीं मिल पाया तो उन्होंने बाड़ाबंदी के बीच ही कांग्रेस की महिला विधायकों से रक्षा सूत्र बांधकर राखी का त्यौहार मनाया।
जैसलमेर के सूर्यगढ़ रिसोर्ट में मनाया था राखी का पर्व
दरअसल बीते साल गहलोत सरकार पर आए सियासी संकट के दौरान जयपुर होटल फेयरमाउंट में बाड़ाबंदी के बाद कांग्रेस विधायकों और सरकार को समर्थन दे रहे हैं निर्दलीय विधायकों को जयपुर से जैसलमेर के सूर्यगढ़ रिसोर्ट में शिफ्ट किया गया था।
उस दौरान 3 अगस्त 2020 को रक्षाबंधन का पर्व था और सभी विधायक अपने परिवार से दूर बाड़ाबंदी में में थे। इसी दौरान कांग्रेस की महिला विधायकों ने बाड़ाबंदी में रह रहे कांग्रेस विधायको और निर्दलीय विधायकों के रक्षा सूत्र बांधे और उनकी लंबी उम्र की कामना की, तो वहीं पुरुष विधायकों ने भी महिला विधायकों की रक्षा की सौगंध ली थी।
मुख्यमंत्री भी जयपुर से जैसलमेर पहुंचे थे रक्षासूत्र बंधवाने
वहीं बाड़ाबंदी में रह रहीं कांग्रेस की महिला विधायकों से रक्षा सूत्र बंधवाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी जयपुर से जैसलमेर पहुंचे थे और सूर्यगढ़ रिसोर्ट जाकर महिला विधायकों से रक्षा सूत्र बंधवाए थे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, विधायक गंगा देवी, कृष्णा पूनिया, शकुंतला रावत, साफिया जुबेर, जाहिदा खान और रीटा चौधरी सहित कई महिला विधायकों ने रक्षा सूत्र बांधे थे। इस मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी महिला विधायकों को रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं दी थीं।
Published on:
22 Aug 2021 10:01 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
