
Raktanchal Web Series में जयपुर के बासु सोनी
सुरेंद्र बगवाड़ा, जयपुर
बॉलीवुड फिल्म 'खजूर पे अटके', 'केदारनाथ' और वेब सीरीज 'माधुरी टॉकीज' के बाद अब जयपुर के युवा कलाकार बासु सोनी वेब सीरीज 'रक्तांचल' ( web series Raktanchal ) में नजर आ रहे है। ओटीटी प्लेटफार्म एमएक्स प्लेयर पर 28 मई को रिलीज इस सीरीज में बासु, लीड कैरेक्टर विजय सिंह के छोटे भाई छून्नू की भूमिका में है। लॉकडाउन के बीच मुंबई से जयपुर करतारपुरा भगवती नगर स्थित अपने घर आए बासु ने बताया पिछली दीवाली को जब घर आया था तो इस वेब सीरीज के कास्टिंग डायरेक्टर पराग मेहता ने ऑडिशन के लिए घर से ही वीडियो मांगा था। इसके बाद मुझे मुंबई बुला लिया गया।
सरकारी टेंडर माफिया की कहानी
इसकी कहानी पूर्वांचल में 80 के दशक के मध्य में उभरते टेंडर माफिया राज, गैंगवार और वर्चस्व की लड़ाई पर है। इसमें लीड कैरेक्टर विजय सिंह आईएएस ( IAS ) बनने की इच्छा रखता है, लेकिन उसके पिता की हत्या गैंगस्टर वसीम खान के लोग कर देते है। यहीं से पिता की हत्या का बदला लेने के लिए आईएएस बनने का सपना छोड़ विजय क्राइम की दुनिया में उतरता है। विजय सिंह के किरदार में 'क्रांति प्रकाश झा' और विलेन वसीम खान के किरदार में 'निकितन धीर' है। सीरीज ( raktanchal ) के निर्देशक रीतम श्रीवास्तव है।
बासु ने बताया कि मेरा किरदार ऐसा है जिसमें भाई विजय सिंह चाहता है कि मैं पढ़ाई करूं। लेकिन मैं सिर्फ अपने भाई को आइडियल मानता हूं, इसलिए उनके साथ ही हमेशा रहता हूं। इसकी शूटिंग बनारस में हुई थी। इसमें 9 एपिसोड है।
सोनी ने बताया कि वर्ष 2006 में जयपुर के जवाहर कला केंद्र ( jawahar kala kendra ) में सार्थक थियेटर ग्रुप ज्वाइन किया। वरिष्ठ रंगमंच निर्देशक साबिर खान ( Sabir Khan ) के निर्देशन रंगमंच की बारिकियां सीखी। कई नाटक किए। उसके बाद वर्ष 2012 में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा ( NSD ) में प्रवेश मिला। तीन साल की डिग्री के बाद एक साल एनएसडी रिपर्टरी में रहा और फिर मुंबई ने बुला लिया।
अधिकांश वेब सीरीज में एडल्ट शब्दों ( adult content ) के इस्तेमाल पर एक्टर बासु ने बताया कि वेब सीरीज समाज, क्षेत्र की वास्तविक घटनाक्रम पर आधारित होती है। इसलिए ऐसे शब्दों शामिल होते है।
वहीं वेबसीरीज सिनेमा तो नहीं, जो सामूहिक बैठकर देखें। ये मोबाइल सिनेमा है, जिसमें जिसके पास मोबाइल पर ओटीटी प्लेटफार्म ( ott platform ) है वो ही वेबसीरीज देख सकता है। वहीं, ये व्यक्ति विशेष पर निर्भर करता है कि वो क्या देखना पसंद करता है।
Published on:
29 May 2020 08:27 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
