पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित फतेहपुर के गांव दिनारपुरा निवासी मुकेश जाट को दोपहर फतेहपुर के गांव ठिठावता के निकट एक ढाणी से फतेहपुर पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया है। मुकेश जाट को पुलिस शुक्रवार को न्यायालय में पेश करेगी। हत्या के इस मामले में पुलिस एक आरोपित गांव सिरसला निवासी हरिसिंह उर्फ हरिराम जाट को घटना के दिन ही गिरफ्तार कर जेल भिजवा चुकी है। वहीं नामजद आरोपित सुजानगढ़ तहसील के गांव बोबासर निवासी वीरेन्द्र चारण का सुराग नहीं लगा है।
यह था मामला
पुलिस के अनुसार गांव सिरसला में कुछ लोगों ने मेघवाल समाज की धर्मशाला की भूमि पर अतिक्रमण कर रखा था। गांव के रामलाल मेघवाल ने जिला प्रशासन को शिकायत कर अतिक्रमण हटाने की मांग की थी। इसी बात पर कुछ लोग रामलाल से नाराज थे। पांच नवम्बर 2015 की रात गांव सिरसला निवासी हरिसिंह, गुगनराम, सुजानगढ़ के गांव बोबासर निवासी वीरेन्द्र चारण, फतेहपुर के गांव दिनारपुरा निवासी मुकेश जाट व तीन चार अन्य युवक पिकअप में सवार होकर आए। रामलाल की जीप से कुचलकर हत्या कर दी। मृतक के भाई जगदीश की रिपोर्ट पर पुलिस ने नामजद आरोपितों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था।
आरोपित गिरफ्तार
सालासर. एक पखवाड़े पहले रतनगढ़ मार्ग पर नवहाल कॉलोनी के पास शोभासर निवासी एलआईसी एजेंट को पिस्तौल से डरा-धमका कार लूट ले जाने के दूसरे आरोपित को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित यूपी के हापुड़ जिलान्तर्गत गांव संभावाली निवासी मोहित जटसिख (24) को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने आरोपित को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा दिया। पुलिस झुंझुनूं जिले के गांव कुशनपुरा निवासी अशोक उर्फ बिंदा को पहले ही गिरफ्तार कर लूटी गई कार बरामद कर चुकी है।