
Ram Mandir: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए जोर शोर से तैयारियां चल रही है। यूपी एटीएस ने शुक्रवार को अयोध्या में रैकी कर रहे राजस्थान के तीन बदमाशों को पकड़ा हैं। पकड़े गए तीनों आरोपी सीकर के रहने वाले है और खालिस्तानी समर्थक बताए जा रहे है। आरोपी गाड़ी में भगवान राम का झंड़ा लगाकर रैकी कर रहे थे। एटीएस का मानना है कि आरोपी अयोध्या में बड़ी वारदात की प्लानिंग कर रहे थे। सूचना मिलने के बाद राजस्थान की इंटेलीजेंस भी सक्रिय हो गई है।
जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार हुए आरोपी शंकर, अजीत कुमार, प्रदीप पूनिया सीकर के रहने वाले है। सूत्रों के मुताबिक शंकरलाल कनाड़ा में मौजूद खालिस्तानी समर्थक हरमिंदर उर्फ लांडा से सम्पर्क में था। हरमिंदर ने शंकर से कहा था कि खालिस्तानी आतंकी गुरूपतवंत सिंह पन्नू ने अयोध्या की रैकी करने को कहा है। साथ ही अयोध्या का नक्शा भी भेजने का आदेश दिया गया था। कनाड़ा में मौजूद हरमिंदर उर्फ लांडा के कहने पर तीनों अयोध्या पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि शंकर लाल राजस्थान का बदमाश है और उस पर कई मामले दर्ज है। वो कनाड़ा में बैठे गैंगस्टर से सम्पर्क में था जो खालिस्तानी आतंकियों से जुड़े हुए है। अयोध्या में पकड़े जाने के कुछ देर बाद सिख फॉर जस्टिस के चीफ आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक आडियो जारी कर आरोपियों का समर्थन भी किया था। अब यूपी एटीएस सिख फॉर जस्टिस से कनेक्शन की जांच भी कर रही है।
Published on:
20 Jan 2024 09:52 am

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
