
रामानुजाचार्य जयंती 2023 : गलताजी में हो रहा उत्सव, शाम 5 बजे शोभायात्रा
जयपुर। जगद्गुरू रामानुजाचार्य का 1006 जयंती महोत्सव पर आज कई कार्यक्रम हो रहे है। रामानुज तिरुनक्षत्र (जयंती) महोत्सव का मुख्य उत्सव उत्तर भारत की प्रमुख श्री वैष्णव पीठ श्री गलताजी में हो रहा है।
पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य के सान्निध्य में रामानुजाचार्य जी के प्राचीन मूल विग्रह का वैदिक विधि से मंत्रोच्चरण के साथ पंचामृत, पंचमेवा, फल, पंचद्रव्य, सर्वऔषधि से अभिषेक कर सहस्त्रधारा की जा रही है। युवराज स्वामी राघवेन्द्र ने बताया कि रामानुज जयंती पर श्री गलता पीठ की ओर से रामानुजाचार्य जी के जीव कारुण्य तथा सामाजिक समरसता से संबंधित प्रसंगों को भी लोगों तक विभिन्न माध्यमों से पहुंचाया जा रहा है। सोलह अप्रेल से मनाए जा रहे दस दिवसीय जयंती उत्सव के नवें दिन सोमवार को शरणागति गद्य, श्री रंगगद्य, श्री वैकुंण्ठ गद्य पाठ, अष्टोत्तरशत अर्चना, प्रबंध पाठ, आरती के आयोजन हुए। स्वामी अवधेशाचार्य सहित अन्य विद्वानों ने शाम को स्तोत्ररत्न, यतिराजविंशति, रामानुज प्रपत्ति, पंचधाटी, भजयतिराजं स्तोत्र के पाठ किए।
यहां भी आयोजन
लक्ष्मीनारायणपुरी के श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में स्वामी त्रिविक्रमाचार्य के सान्निध्य में रामानुजाचार्य महाराज का सुबह तिरुमंजन हुआ। विभिन्न औषधि द्रव्यों से रामानुजाचार्य महाराज का अभिषेक किया गया। शाम 5 बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस अवसर पर स्त्रोत पाठ और भजन भी होंगे। मंदिर में 16 अप्रैल से कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। बासबदनपुरा के मुरली मनोहर मंदिर में स्वामी राघवेंद्राचार्य महाराज के सान्निध्य में जयंती महोत्सव मनाया जा रहा है।
Published on:
25 Apr 2023 09:16 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
