12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IRCTC Ramayana Yatra: 25 नवंबर को जयपुर से रामायण सर्किट ट्रेन, अयोध्या से चित्रकूट तक कराएगी दर्शन

IRCTC Ramayana Yatra Train: आईआरसीटीसी ने भगवान राम से जुड़े तीर्थ स्थलों के दर्शन के लिए 'श्री रामायण यात्रा' ट्रेन का परिचालन शुरू किया है। यह भारतीय रेलवे का एक अभिनव प्रयास है, जो यात्रियों को 17 दिन में प्रभु श्री राम के जीवन से जुड़े प्रमुख स्थानों जैसे अयोध्या, सीतामढ़ी और चित्रकूट इत्यादि के दर्शन करवाएगी।

2 min read
Google source verification
Indian Railway not give Blanket in ac class

Indian Railway not give Blanket in ac class

IRCTC Ramayana Yatra Train: भगवान श्री राम में आस्था रखने वाले पर्यटकों के लिए IRCTC ने 'देखो अपना देश' कार्यक्रम के तहत 'श्री रामायण यात्रा' की शुरुआत की है। पर्यटकों के उत्साह को देखते हुए IRCTC 25 नवंबर से रामायण यात्रा यात्रा स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि 17 दिन की इस यात्रा में भगवान श्रीराम से संबंधित सभी स्थलों अयोध्या, नंदीग्राम, सीतामढ़ी, जनकपुर, वाराणसी, सीता समाहित स्थल, प्रयागराज, श्रृंगवेरपुर, चित्रकूट, नासिक, हम्पी, कांचीपुरम और रामेश्वरम की सैर करवाई जाएगी। भारतीय रेलवे (Indian Railway) द्वारा धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही श्री रामायण यात्रा के लिए पर्यटकों ने जबरदस्त उत्साह दिखाया है।

यात्रा का पहला पड़ाव अयोध्या

यह यात्रा 25 नवम्बर को श्री गंगानगर से शुरू होकर अबोहर, अम्बाला केंट, दिल्ली केंट, रेवाड़ी, अलवर, जयपुर होते हुए आगरा, कानपुर के रास्ते कुल 17 दिनों में पूरी होगी। यात्रा का पहला पड़ाव प्रभु श्री राम का जन्म स्थान अयोध्या होगा। जहां श्री राम जन्मभूमि मंदिर, श्री हनुमान गढी सहित अन्य मंदिरों का दर्शन कराया जाएगा। अयोध्या से रवाना होकर ट्रेन सीतामढ़ी जाएगी। यहां जानकी जन्म स्थान और नेपाल के जनकपुर स्थित राम जानकी मंदिर के दर्शन किए जा सकेंगे। ट्रेन का अगला पड़ाव भगवान शिव की नगरी काशी होगा। जहां से पर्यटक बसों द्वारा काशी के प्रसिद्ध मंदिरों सहित सीता समाहित स्थल का दर्शन कराकर यह ट्रेन 17वें दिन गंगानगर वापस पहुंचेगी।

17 दिन में किराया मात्र 16065 रुपए
आईआरसीटीसी ने एसी तृतीय श्रेणी की यात्रा के लिए 26775/– रुपये प्रति व्यक्ति एवं नॉन–एसी स्लीपर श्रेणी की यात्रा के लिए 16065/- प्रति व्यक्ति पैकेज निर्धारित किया है। इसमें यात्रियों को रेल यात्रा के अतिरिक्त स्वादिष्ट शाकाहारी भोजन, गैर–वातानुकूलित बसों द्वारा पर्यटक स्थलों का भ्रमण,धर्मशाला में ठहरने की व्यवस्था, गाइड और इंश्योरेंस आदि कि सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। सरकारी कर्मचारी अपनी पात्रतानुसार एलटीसी सुविधा का लाभ भी उठा सकते हैं.

कोरोना प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान

यात्रा की पूरी अवधि के दौरान आईआरसीटीसी की टीम स्वच्छता एवं स्वास्थ्य संबंधी सभी प्रोटोकॉल के साथ ही सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी इसके साथ ही कोच को सैनिटाइज किया जाएगा। इस यात्रा की बुकिंग के लिए 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के प्रत्येक यात्री को कॉविड टीका का दोनों डोज लगा होना अनिवार्य होगा।

यहां से करें यात्रा की बुकिंग

यात्रा की जानकारी के लिए वेबसाइट www.irctctourism.com पर जा सकते हैं और ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकते हैं। यात्री आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय कार्यालय 708, 7 वी मंजिल क्रिस्टल मॉल, बनीपार्क, कलेक्ट्रेट सर्किल के पास जयपुर में आकर भी बुकिंग करवा सकते हैं। यात्री व्हाट्सएप्प नंबर 8595930998, 9001094705 से यात्रा संबंधी पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।