
जयपुर। रामबाग पोलो ग्राउंड पर रविवार को खेले गए 16 गोल के नॉर्दर्न इंडिया पोलो चैंपियनशिप के फाइनल में ला पेगसस ने सोना/जिंदल पैंथर्स को सात के मुकाबले 9 गोल से हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की। ला पेगसस की ओर से धु्रवपाल गोदारा और शमशीर अली (शम्मा) ने तीन-तीन गोल किए और खिताब दिलाया। सभी फोटो : एसपी शर्मा

वहीं पेगसस की ओर से सलीम आज्मी ने दो और प्रणव कपूर ने एक गोल किया। इसी प्रकार सोना/जिंदल की आेर से सिमरन ने तीन, अभिमन्यु पाठक, गौरव सहगल और संजय कपूर ने 1-1 गोल किया। सोना पोलो को एक गोल की बढ़ दी गई।

छह चक्कर तक खेले गए इस मैच के पहले चक्कर में सोना पोलो हावी रही और वह 3-0 से आगे थी। दूसरे चक्कर में शमशीर और ध्रुव ने गोल कर स्कोर 3-2 किया। तीसरे चक्कर में दोनों टीम 4-4 से बराबर रही।

चौथे चक्कर में धु्रव और प्रणव ने गोल कर पेगसस को 6-4 से आगे किया। पांचवें चक्कर में सोना/जिंदल की ओर से सिमरन और पेगसस की ओर से सलीम-धु्रव ने गोल किया और पेगसस 8-5 से आगे रहा। अंतिम चक्कर में पाठक और गौरव ने सोना/जिंदल को जिताने की कोशिश कि लेकिन सलीम ने एक और गोल ठोक कर स्कोर 9-7 किया और अपनी टीम को खिताबी जीत दिला दी।

मैच के बाद एक घोडे ने ऐसी मिटार्इ् थकान।