ग्रेटर नगर निगम सीमा क्षेत्र में बिगड़ी सफाई व्यवस्था को लेकर गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष राजीव चौधरी ने मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। करीब आधे घंटे तक निगम मुख्यालय के प्रवेश द्वार पर चौधरी ने अन्य पार्षदों के साथ धरना दिया। बड़ी संख्या में लोग अंदर न आ सकें, इसके लिए सतर्कता शाखा ने मुख्यालय के गेट बंद कर दिए। गेट बंद देख सभी ने वहीं धरना शुरू कर दिया। इस दौरान रामधुनि कर निगम प्रशासन का समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया।
चौधरी ने कहा कि दो नवम्बर को आयुक्त को ज्ञापन सौंपा था। इसमें लाइट मेंटिनेस, पेचवर्क और कचरा डिपो बनने से संबंधित शिकायतें की थीं। लेकिन, इनमें से एक का भी निगम प्रशासन ने समाधान नहीं किया। प्रदर्शन में रमेश शर्मा, आशीष परेवा, दामोदर मीणा, विजेंद्र सैनी, ज्योति सैनी, राजुला सिंह, सन्नू चौधरी, हेमराज बैरवा, राजेश कुमावत, अभिषेक सैनी, कैलाश खाड़ा और सुभाष शर्मा मौजूद रहे।
आयुक्त ने दिया आश्वासन
एक प्रतिनिधिमंडल ने आयुक्त बाबू लाल गोयल से मुलाकात की। इसके बाद आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को बुलाया और दो दिन में शिकायत निस्तारण करने की बात कही।