scriptरामगंज उपद्रव मामले में एक व्यक्ति और गिरफ्तार | Ramganj case one arrested | Patrika News

रामगंज उपद्रव मामले में एक व्यक्ति और गिरफ्तार

locationजयपुरPublished: Jul 16, 2018 09:53:08 pm

Submitted by:

Lalit Tiwari

रामगंज थाना पुलिस ने करीब दस महीने पहले आगजनी व उपद्रव के मामले में 108 एबुलेंस में आग लगाने वाले व्यक्ति को माचिस उपलब्ध करवाने वाले व लोगों को भडक़ाने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस मामले में अब तक ६ उपद्रवियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

रामगंज उपद्रव मामले में  एक व्यक्ति और गिरफ्तार

रामगंज उपद्रव मामले में एक व्यक्ति और गिरफ्तार

रामगंज उपद्रव मामले में एक जना और गिरफ्तार

जयपुर
रामगंज थाना पुलिस ने करीब दस महीने पहले आगजनी व उपद्रव के मामले में 108 एबुलेंस में आग लगाने वाले व्यक्ति को माचिस उपलब्ध करवाने वाले व लोगों को भडक़ाने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस मामले में अब तक ६ उपद्रवियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
डीसीपी (उत्तर) सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पिन्टू खान उर्फ मोहम्मद शरीफ (४५) पुत्र सुल्तान खान कूंथादा, ग्राम कुठारा कंला, बस्सी हाल पालड़ी मीणा आगरा रोड का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि रामगंज उपद्रव के मामले में वांछित चल रहे अपराधियों को हुलिए के आधार पर पहचान कर उन्हें दस्तयाब करने के लिए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) एवं सहायक पुलिस आयुक्त चैन सिंह महेचा के नेतृत्व में एक टीम काफी समय से काम कर रही थी। सोमवार को गश्त के दौरान टीम के सदस्यों को रामगंज उपद्रव मामले में हुलिए के आधार पर वांछित चल रहे व्यक्तियों क ीपहचान करने के दौरान पिंटू खान उर्फ मोहम्मद शरीफ को पूछताछ करने के बाद वीडियों से मिलान करने के बाद गिरफ्तार कर लिया।
इस तरह पकड़ा-
पुलिस ने पिन्टू खान को पकडक़र कानोता थाने में ले जाकर पूछताछ करने के बाद वीडियो से मिलान किया तो सामने आया कि ८ सिंतबर २०१७ को उपद्रव के दौरान रामगंज चौपड़ पर खड़ी १०८ एबुलेंस में आग लगाने वाली भीड़ में आग लगाने वाले व्यक्ति को माचिस उपलब्ध करवाई थी। इसके साथ ह ीलोगों को पुलिस पर पत्थरबाजी करने के लिए हाथों से इशारे कर उकसाया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी ऑटो चलाने का काम करता है, तथा घटना वाले दिन भी ऑटो चालक की वर्दी में ही वहां पहुंचा था। आरोपी वहां रहकर उपद्रवियों को भडक़ाने का काम कर रहा था। मामले के अनुसंधान अधिकारी सहायक पुलिस आयुक् त अन्वशेषण प्यारे लाल मीणा ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपित को मंगलवार को अदालत में पेश करेगी। गौरतलब है कि इस मामले में पुलिस अब तक ६ जनों को गिरफ्तार कर चुकी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो