Rajasthan: तपती दोपहरी, झुलसाती धूप और पसीने से तर-बतर बदन, लेकिन इन सबके बीच भी रामगढ़ बांध की पाल पर जनसंकल्प की ठंडी छांव पसरी रही। राजस्थान पत्रिका के ‘अमृतं जलम्’ अभियान के तहत शुक्रवार को लगातार 9वें दिन लोगों का उत्साह चरम पर नजर आया। सुबह से ही श्रमदान करने वालों की भीड़ बांध पर उमड़ पड़ी, जिसने यह साबित कर दिया कि जनभागीदारी ही जल संरक्षण की सबसे बड़ी ताकत बन सकती है।
जमवारामगढ़ विधायक महेन्द्रपाल मीना ने कार्यकर्ताओं के साथ श्रमदान किया और राजस्थान पत्रिका समूह की इस पहल की सराहना करते हुए लोगों से अभियान से जुड़ने की अपील की। श्रमदान के बाद विधायक ने वहीं पर जनसुनवाई की, जिसमें बिजली, पानी, सड़क समेत विभिन्न समस्याओं पर दूरभाष के जरिए संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने मां अन्नपूर्णा मंदिर परिसर में भी जनसुनवाई की।
श्रमदान में लगातार बढ़ रही भागीदारी को देखते हुए शनिवार से बांध क्षेत्र में मेडिकल सुविधा बढ़ा दी गई है। ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. गौतम शर्मा ने जानकारी दी कि श्रमिकों के लिए मेडिकल किट, एक सीएचओ व एक एएनएम की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही छाया व प्राथमिक उपचार की व्यवस्था भी की गई है।
बांध की पाल पर शुक्रवार को कई सामाजिक और पेशेवर संगठनों ने श्रमदान कर जल संरक्षण अभियान को गति दी। दी बार एसोसिएशन, जमवारामगढ़ के अध्यक्ष रमाशंकर तिवाड़ी के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने श्रमदान किया और विलायती बबूल उन्मूलन के लिए जेसीबी मशीन उपलब्ध कराई। जन अधिकार सेना (हिंदुत्ववादी सामाजिक संगठन) और स्वाधीनता फाउंडेशन की ओर से पर्यावरणविद् डॉ. नरेन्द्र भूषण सिंह, डॉ. सुनील कुमार शर्मा समेत अन्य सदस्यों ने श्रमदान में भाग लिया।
भाजपा दक्षिण मंडल के अध्यक्ष महेन्द्र कुमार महावर के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी सहभागिता निभाई। धामस्या विकास समिति के अध्यक्ष व रक्षा मंत्रालय में वरिष्ठ लेखाधिकारी पूरण मीना ने अपनी टीम के साथ बांध क्षेत्र में श्रमदान किया। इसके अलावा, एसडीएम पब्लिक स्कूल हीरावाला के निदेशक लालाराम शर्मा अपनी शिक्षिका पत्नी माया शर्मा के साथ श्रमदान में शामिल हुए।
भाजपा नेता रवि नैयर के नेतृत्व में सामाजिक कार्यकर्ता
जयपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष ललित सांचौरा एवं उनकी टीम
महाराजा कॉलेज बडीज (पूर्व छात्र संगठन)
रंगीला श्याम परिवार, नायला बस्सी-रामगढ़
मित्राय बी ह्यूमन फाउंडेशन एवं योगा टीम के सदस्य
श्री रामचरित मानस परिवार, जमवारामगढ़
Published on:
14 Jun 2025 08:48 am