जयपुर। जवाहर नगर रामलीला समिति के तत्वावधान में जवाहर नगर के शिव मंदिर के रामलीला मैदान में चल रही रामलीला में कल का दिन हास्य और करुण से मिश्रित रहा। एक ओर जहां मंथरा और केकई के संवादों से दर्शक हंसने पर मजबूर हुए तो दशरथ-केकई के संवादों से आंखें नम भी हुई। साथ ही राम-सुमित्रा, राम-सीता, राम-लक्ष्मण के संवादों से दर्शक देर रात तक भाव विभोर होते रहे। रामलीला के संयाेजक गाेपालकृष्ण बजान ने बताया मथुरा की ब्रज चंद्र रामलीला मंडल के कलाकारों ने दर्शकों को देर रात तक बांधे रखा।