
रामप्रसाद मीणा के शव का होगा अंतिम संस्कार, दोषियों पर 15 दिन में कार्रवाई
जयपुर। रामप्रसाद मीणा आत्महत्या प्रकरण मामले को लेकर चल रहा धरना शनिवार को समाप्त हो गया। मीणा के परिजनों और सरकार के बीच हुई वार्ता में सभी मांगों पर सहमति बनी है। जिसके बाद परिवारजन रामप्रसाद के अंतिम संस्कार को लेकर राजी हो गए हैं। मीणा के पैतृक गांव कोटखावदा में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। धरना स्थल पर प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ परिवारजनों और सांसद किरोड़ी लाल मीणा की वार्ता हुई। इसमें तय हुआ कि रामप्रसाद आत्महत्या प्रकरण की 15 दिन में जांच करने के बाद जितने भी दोषी है, उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
साथ ही कैबिनेट मंत्री महेश जोशी का भी रामप्रसाद ने वीडियो में नाम लिया था। इसकी भी जांच कराई जाएगी। वहीं रामप्रसाद के पुत्र को संविदा पर नौकरी के साथ ही परिवार को एक डेयरी बूथ दिया जाएगा। इसके बाद धरना स्थगित कर दिया गया है। परिवारजनों को 50 लाख रुपए की सहायता देने की किरोड़ी पहले ही घोषणा कर चुके हैं। इससे पहले शनिवार को धरना स्थल पर नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ पहुंचे। उन्होंने परिवारजनों से मुलाकात की और अब तक सरकार की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने पर नाराजगी भी जताई।
ये है मामला
गौरतलब है कि राजामल का तालाब में रहने वाले रामप्रसाद ने आत्महत्या कर ली थी। उसने एक वीडियो भी जारी किया था, जिसमें कैबिनेट मंत्री महेश जोशी सहित कुछ लोगों पर उनके मकान का निर्माण नहीं करने देने के आरोप लगाए थे। रामप्रसाद के आत्महत्या करने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूरे मामले पर नाराजगी जताई और निगम प्रशासन को हाथोंहाथ रामप्रसाद क मकान के पास बन रही होटल को तोड़ने के निर्देश दिए थे।
Published on:
22 Apr 2023 07:32 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
