25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ramprasad Meena Suicide Case: सोशल मीडिया पर मांगा जा रहा राम प्रसाद के लिए न्याय, हैशटैग रामप्रसाद न्याय मांगे ट्विटर ट्रेंडिंग टॉपिक्स में

जमीन विवाद से प्रताड़ित होकर आत्महत्या करने वाले राम प्रसाद का मामला चर्चा में है। यह सोशल मीडिया पर भी छाया हुआ है

less than 1 minute read
Google source verification
Ramprasad Meena Suicide Case: सोशल मीडिया पर मांगा जा रहा राम प्रसाद के लिए न्याय, हैशटैग रामप्रसाद न्याय मांगे ट्विटर ट्रेंडिंग टॉपिक्स में

Ramprasad Meena Suicide Case: सोशल मीडिया पर मांगा जा रहा राम प्रसाद के लिए न्याय, हैशटैग रामप्रसाद न्याय मांगे ट्विटर ट्रेंडिंग टॉपिक्स में

जयपुर। जमीन विवाद से प्रताड़ित होकर आत्महत्या करने वाले राम प्रसाद का मामला चर्चा में है। यह सोशल मीडिया पर भी छाया हुआ है। हैशटैग रामप्रसाद मीणा को न्याय दो ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। इस हैशटैग के साथ ट्वीट किए जा रहे हैं। लोग इस मामले में न्याय की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही हैशटैग रामप्रसाद न्याय मांगे ट्विटर ट्रेंडिंग टॉपिक्स में चल रहा है।

उधर इस पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अशोक गहलोत सरकार को घेरा है। उन्होंने ट्वीट किया, राम प्रसाद और उसके परिवार को इंसाफ मिलना चाहिए। सीएम बताएं कि वे क्या करेंगे? जमीन विवाद से प्रताड़ित होकर आत्महत्या करने वाले राम प्रसाद का सुसाइड लेटर जनता के सामने खुला सबूत है कि विरोधियों के विरुद्ध षडयंत्र का जाल बुनने वाले गहलोत जी अपने पाले के संगीन मामलों में कैसे चुप्पी साध लेते हैं।


यह भी पढ़ें : देखें वीडियो: रामप्रसाद मीणा आत्महत्या प्रकरण पर क्या बोले सांसद किरोड़ी लाल मीणा

इस ट्वीट को भी रीट्वीट किया गया। लोगों ने लिखा, मंत्री महोदय एक कागज का टुकडा़ ट्वीट करके अपनी जिम्मेदारी से मुंह ना फेरें, अब सड़क पर बैठने का समय है। ट्विटर पर यह भी ट्वीट किया जा रहा है, मृतक रामप्रसाद मीणा के पीड़ित परिवार को हरहाल में न्याय मिलना चाहिए।

वहीं सांसद दीया कुमारी ने मृतक के परिजनों से घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली। सांसद दीया कुमारी ने कहा रामप्रसाद मीणा के पास जमीन का पट्टा था और वे उस पर अपना मकान बनाना चाहते थे। जिस नगर निगम ने पट्टा जारी किया, वही उनको अपना मकान बनाने से रोक रहा था। ऐसा भूमाफिया और अफसरों की मिलिभगत के बिना संभव नहीं था।गौरतलब है मृतक राम प्रसाद मीणा के परिवार वाले धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।