7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ramprasad suicide case : सुभाष चौक इलाके के मृतक रामप्रसाद आत्महत्या मामला, हेरिटेज नगर निगम के अफसरों को किया एपीओ

सीआई को पहले ही किया जा चुका निलंबित, अवैध होटल को लेकर अफसरों की कार्यशैली पर उठ रहे थे सवाल

less than 1 minute read
Google source verification
Ramprasad suicide case : सुभाष चौक इलाके के मृतक रामप्रसाद आत्महत्या मामला, हेरिटेज नगर निगम के अफसरों को किया एपीओ

Ramprasad suicide case : सुभाष चौक इलाके के मृतक रामप्रसाद आत्महत्या मामला, हेरिटेज नगर निगम के अफसरों को किया एपीओ

जयपुर। रामप्रसाद आत्महत्या मामले में सरकार ने हैरिटेज नगर निगम के दो अफसरों पर भी कार्रवाई की। सतर्कता शाखा के उपायुक्त नीलकमल मीना एपीओ कर दिया है, जबकि हवामहल-आमेर जोन उपायुक्त दिलीप शर्मा को भी एपीओ कर दिया गया है। गृह विभाग ने किया उपायुक्त नीलकमल मीना को एपीओ किया है, वहीं डीएलबी डायरेक्टर ने हवामहल-आमेर जोन उपायुक्त दिलीप शर्मा को एपीओ किया है।

सुभाष चौक इलाके के मृतक रामप्रसाद आत्महत्या मामले ने तूल पकड़ने के बाद सरकार ने यह तीसरी कार्रवाई की है। इससे पहले निगम सीआई को निलंबित कर दिया था, वहीं मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन भी किया, निगम अतिरिक्त आयुक्त की अध्यक्षता में गठित कमेटी मामले की जांच कर रही है। कमेटी अवैध होटल निर्माण में अफसरों की मिलीभगत की जांच कर रही है। अवैध होटल निर्माण को लेकर अफसरों की कार्यशैली पर सवाल उठे थे, वहीं सांसद किरोड़ीलाल मीणा की ने इस मामले जांच व दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग उठाई थी।