26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सर्दी की शुरूआत, रैन बसेरे बनाए जाएं – कलक्टर

- जिला कलक्टर ने नगर निगम आयुक्तों को लिखे पत्र

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Jaya Gupta

Oct 27, 2021

ran_basera.jpg


जयपुर। जिला कलक्टर अंतर सिंह नेहरा ने नगर निगम (ग्रेटर) एवं (हेरिटेज) के आयुक्त एवं नगर पालिकाओं के अधिशासी अधिकारियों को रैन बसेरे बनाने के लिए पत्र लिखा है। पत्र में लिखा कि आगामी सर्दी के मौसम को देखते हुए अस्थाई रैन बसेरों की व्यवस्था की जाए। निराश्रित एवं बेघर, बेसहारा, एवं खुले आसमान के नीचे सोने वाले व्यक्तियों के लिए ठंड से बचाव के लिए अस्थाई रैन बसेरो की व्यवस्था किया जाना आवश्यक है।
उन्होंने लिखा कि अस्थाई रैन बसेरों की स्थापना के लिए किसी भी राजकीय, सार्वजनिक भवन का प्रयोग किया जा सकता है। रैन बसेरों में रात्रि विश्राम करने वाले व्यक्तियों को बिछाने के लिए साफ सुथरे गद्दे दरिया, ओढऩे के लिए कंबल व रजाइयों की व्यवस्था भी की जाए। ऐसे स्थानों का चिन्हीकरण किया जाए, जहां असहाय लोग खुले आसमान के नीचे रहते हैं। उन्हें रैन बसेरों में भेजने के लिए आवश्यक वाहन आदि की व्यवस्था की जाए।
-----------------------------