
राजधानी जयपुर के सवाईमान सिंह स्टेडियम में खेले जा रहे राजस्थान-कर्नाटक रणजी मुकाबले में राजस्थान ने पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 220 रन बना लिये है।
कर्नाटक के पहली पारी में 281 रनों के जवाब में खेलने उतरी राजस्थान की शुरूआत अच्छी नही रही। टीम के ओपनर विनित सक्सेना 2 रन पर आउट हो गये। इसके बाद विकेटों का पतझड़ लग गया।
सक्सेना के बाद खेलने आए कप्तान अशोक मेनारिया भी 17 के स्कोर पर चलते बनें। लेकिन इस बीच टीम के आॅल राउंडर रजत भाटिया ने मोर्चा संभाला और छोटी-छोटी साझेदारियां कर टीम को 200 के पार पहुंचाया।
भाटिया भी 99 के स्कोर पर कनोर्टक के तेज गेंदबाज के विनय कुमार के शिकार बनें। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम ने पहली पारी में 7 विकेट पर 220 रन बना लिये है ।
दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक टीम
राजस्थान ने अपनी पहली पारी में रजत भाटिया की अर्धशतकीय पारी की सहायता
से 7 विकेट के नुकसान पर 219 रन बना थे। टीम के लिए रजत भाटिया 99 , पुनीत
यादव 28 , दिशांत याग्निक 21 , अशोक मेनारिया 17 , वैभव देशपांडे 13 ,
प्रणय शर्मा11 व दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दीपक चार नाबाद 13 और अजय सिंह कूकना नाबाद 6 रन बनाकर खेल रहे है ।
Published on:
31 Oct 2015 07:24 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
