अक्षय जैसलमेर के रेतीलों धोरों पर एक्शन सीन्स की शूटिंग करके गुरुवार को इस स्कूल में फिल्म की शूटिंग शुरू की है। निमृत कौर के साथ ऐतिहासिक स्थानों पर कुछ सीन्स भी शूट किए है। उम्मीद है कि यह फिल्म अगले साल फरवरी तक सिनेमाघरों में आ सकती है। आगामी दिनों में फिल्म की शूटिंग जोधपुर में चलेंगी। मूवी सत्य घटना पर आधारित है।
यह मूवी खाड़ी युद्ध के दौरान कुवैत में फंसे भारतीयों की सत्य घटना पर आधारित है। अक्षय रंजीत कात्याल का किरदार निभा रहे हैं जो कुवैत का नामी बिजनेसमैन है। बताया जाता है कि कात्याल कुवैत में फंसे एेसे भारतीयों को महफूज तरीके से इस मुश्किल से बाहर निकालने में अपनी जी जान लगा देता है। इनमें कुछ बच्चे भी फंसे थे। इसलिए स्कूल में शूटिंग हो रही है। बच्चों को मुक्त करवाकर कात्याल स्कूल में लाता है।
स्कूल का नाम एपेक्स इंटरनेशनल स्कूल रखा गया है। यहां पर वो अपनी बेटी से मिलता है तो उसे गले लगा लेता है और भावुक हो जाता है। बेबी के बाद अक्षय की यह दूसरी फिल्म है जिसमें गीतों की ज्यादा गुंजाइश नही है। इसमें महज दो गाने डाले गए हैं।
निमृत कौर उनकी पत्नी का रोल कर रही है। फिल्म में शंकर, अहसान और लॉय का म्यूजिक होगा। एयरलिफ्ट को टी सीरीज के ऑनर भूषण कुमार और डायरेक्टर निखिल आडवाणी प्रोड्यूस कर रहे हैं। आने वाले दिनों इस फिल्म में भाग लेने के लिए कई और कलाकार जोधपुर आएंगे।