
जयपुर, 12अगस्त
रणथम्भौर टाइगर रिजर्व (Ranthambore Tiger Reserve) के बाहरी तीन जोनों को एक बार फिर पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। वन विभाग ने रणथंभौर के जोन नंबर 6,8 और 10 को पर्यटकों के लिए खोलते हुए टाइगर सफारी (Tiger Safari) शुरू करने का निर्णय लिया है। यहां जिप्सी ने सफारी की अनुमति दी गई है, केंटर से सफारी बंद ही रहेगी। गौरतलब है कि पिछले दिनों हुई भारी बरसात के कारण इन तीन जोनों को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था। बरसात के दिनों में तीन माह के लिए रणथम्भौर टाइगर रिजर्व (Ranthambore Tiger Reserve)के जोन नंबर एक से पांच को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया जाता है और सफारी भी बंद रहती है जबकि रणथम्भौर के बाहरी जोन खुले रहते हैं लेकिन इस बार भारी बरसात के कारण जोन नंबर 6,8 और 10 को 2 अगस्त को बंद कर दिया गया था। जोन नम्बर 7 और 9 में रास्ते खराब होने के कारण बंद ही रखा गया है।
Published on:
12 Aug 2021 05:40 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
